Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कमल हासन के मुंह पर कालिख पोतने पर 25 हजार रुपए का इनाम, मुस्लिम नेता ने की घोषणा

कमल हासन के मुंह पर कालिख पोतने पर 25 हजार रुपए का इनाम, मुस्लिम नेता ने की घोषणा

साउथ फिल्म अभिनेत कमल हासन के विवादित बयान पर अलीगढ़ के एक युवा मुस्लिम नेता ने मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा है कि अगर उनके मुंह पर कोई कालिख पोत दे तो मैं उसे 25 हजार रुपए इनाम के तौर पर दूंगा

Kamal Haasan controversial remarks, Muslim youth Target Kamal Haasan,  kamal haasan, kamal haasan article, Mohd Aamir Rashid, Hindu Terror, hindu extremist, kamal haasan politics, South Actor kamal haasan
inkhbar News
  • Last Updated: November 5, 2017 13:51:27 IST
आगरा: साउथ फिल्म अभिनेता कमल हासन के विवादित बयान पर अलीगढ़ के एक युवा मुस्लिम नेता ने मोहम्मद आमिर रशीद ने कहा है कि अगर उनके मुंह पर कोई कालिख पोत दे तो मैं उसे 25 हजार रुपए इनाम के तौर पर दूंगा. नेता आमिर रशीद ने कहा कि, ‘कमल हासन राष्ट्र विरोधी हैं, वो ऐसी बयानबाजी करके हिंदू-मुस्लिम में दरार पैदा करना चाहते हैं. अगर उनके मुंह पर कोई कालिख पोत दे तो मैं उसे 25 हजार रुपये इनाम के तौर पर दूंगा.’ साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, ‘अगर हिंदू चरमपंथी हो गए तो कोई भी दूसरा समुदाय सुरक्षित नहीं रहेगा.’ उन्होंने कहा कि ऐसे किसी भी टिप्पणी से दो समुदायों के बीच मतभेद पैदा करने वाले सभी लोगों की जीभ काटकर उनकी जुबान को बंद कर देना चाहिए. रशीद ने कहा कि दरअसल कमल हासन राजनीति में आना चाहते हैं. इसलिए ऐसे विवादित और उत्तेजक बयान देकर लोगों को भड़का रहे हैं.
 
एक तमिल मैगजीन में लिखे अपने कॉलम में कथित तौर पर दक्षिणपंथी हिंदू संगठनों के खिलाफ टिप्पणी की थी. कमल हासन ने आरोप लगाया था कि दक्षिणपंथी विचारधारा को मानने वाले हिंसा में शामिल हैं. उन्होंने कहा कि था पहले हिंदू कट्टरपंथी बातचीत को अहमियत देते थे और आपसी बहस से मुद्दों को सुलझाते थे लेकिन अब ये हिंसा करते हैं. हासन ने अपने लेख में केरल सरकार की तारीफ करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री पी विजयन की सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा के मामलों में बेहतर ढंग से काम किया है. 
 
लेख के बाद हासन खासकर बीजेपी के निशाने पर आ गए थे. बीजेपी नेता और सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने हासन की कड़ी निंदा की और उन्हें नैतिक तौर पर भ्रष्ट बताया. स्वामी ने दावा किया कि अभी तक हिंदू आतंकवाद के कोई सबूत नहीं हैं. वही बीजेपी नेता मुरलीधरन ने हासन के लेख पर कहा था कि केरल में सौहार्द जरूर हो सकता है लेकिन उसकी सच्चाई अलग है. उन्होंने कहा कि केरल में पनप रहे पॉप्यूलर फ्रंट ऑफ इंडिया जैसे संगठन गतिविधियों में लिप्त हैं. रल में मुस्लिमों में कट्टरता बढ़ रही है. केरल में आतंकी गतिविधियों में संलिप्तता पाए जाने के चलते कई युवा गिरफ्तार हुए हैं. वहीं केरल के स्थानीय बीजेपी नेताओं का आरोप है कि क्या हासन को राज्य में राजनीतिक हिंसाएं नहीं दिखती. 
 

 

Tags