Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब ड्रैगन की हर चाल को मात देगा ITBP इंटेलिजेंस स्कूल, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

अब ड्रैगन की हर चाल को मात देगा ITBP इंटेलिजेंस स्कूल, गृह मंत्रालय से मिली मंजूरी

भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को दिल्ली में इंटेलिजेंस स्कूल खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय की तरफ से मिल गई है.

home ministry, itbp intelligence school, india china border, home minister rajnath singh, itbp wing, home ministry approves itbp intelligence school, defence minister nirmala sitharaman
inkhbar News
  • Last Updated: November 6, 2017 12:34:41 IST
नई दिल्लीः भारत-चीन सीमा की सुरक्षा करने वाली भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) को दिल्ली में इंटेलिजेंस स्कूल खोलने की अनुमति गृह मंत्रालय की तरफ से मिल गई है. गृह मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही दिल्ली में ITBP का खुफिया जानकारी एकत्रित करने वाला स्कूल खोला जाएगा, जिसके जरिए भारत-चीन सीमा की उन तमाम जानकारियों को एक जगह एकत्रित करके अलग-अलग विभागों में भेजने की प्लानिंग है.
 
बता दें कि ITBP डीजी आरके पचनंदा ने ITBP के स्थापना दिवस के मौके पर इस बात की घोषणा की. उन्होंने कहा, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अपना इंटेलिजेंस स्कूल खोलने जा रहा है और इसके लिए पूरी प्रक्रिया चल रही है. ITBP सैटेलाइट के जरिए चीन सीमा पर पूरी तरह नजर रखेगा. यह सैटेलाइट ITBP को सारी खुफिया जानकारी मुहैया कराएगा. 
गौरतलब है, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह जब उत्तराखंड के दौरे पर गए थे तो उन्होंने कहा था कि भारत चीन-सीमा पर रहने वाले लोग रणनीतिक दृष्टिकोण के लिहाज से काफी अहम हैं और उनका पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. बताते चलें कि ITBP चीन सीमा को लेकर लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहा है. खास बात यह है कि डोकलाम घटना के बाद भारत चीन-सीमा पर लगातार चौकसी में तेजी बरती जा रही है.
 
बीते रविवार रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन दो दिवसीय दौरे पर अरुणाचल प्रदेश पहुंचीं. उनके साथ पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्ण और सेना के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान रक्षा मंत्री ने चीनी सीमा से सटे सुदूर अंजॉ जिले में भारतीय सेना की चौकियों का दौरा किया और रक्षा संबंधी तैयारियों का जायजा लिया. सीतारमन के दौरे पर चीन ने कड़ी आपत्ति जताई. चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनिंग ने कहा, ‘भारत-चीन सीमा के पूर्वी हिस्से को लेकर विवाद बना हुआ है. भारतीय रक्षा मंत्री सीतारमन का दौरा उस क्षेत्र में शांति बनाए रखने की कोशिशों के लिहाज से हरगिज अनुकूल नहीं है.’
 
 

 

Tags