नई दिल्ली. श्रम एवं रोजगार मंत्रालय ने कमर्चारी भविष्य निधि संगठन, ईपीएफओ में भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. ये वैकेंसी सहायक असिस्टेंट पद के लिए है. इस वैकेंसी के तहत होने वाली भर्ती पर सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन दिया जाएगा. सरकारी नौकरी की तलाश में युवा ईपीएफो में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं. ईपीएफओ में सहायक असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. ईपीएफओ वैकेंसी के तहत 280 पदों पर भर्ती की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा.
ईपीएफओ ने वैकेंसी अधिसूचना में जानकारी दी है कि पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मानदंड क्या निर्धारित किया गया है. अधिसूचना के अनुसार न्यूनतम शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक पास तय की गई है. आवेदन केवल वही उम्मीदवार कर सकते हैं जिनका 25 जून तक ग्रेजुएशन का परिणाम जारी हो चुका है. जिनका परिणाम नहीं आएगा वो इसके लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं. इसके अलावा आयु सीमा भी तय की गई है. उम्मीदवार की आयु 25 जून 2019 तक न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 27 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा में छूट एससी-एसटी/ओबीसी और अन्य आरक्षित पदों के लिए तय मानकों के अनुरूप ही दिया जाएगा.
https://www.youtube.com/watch?v=F2ohiz_YIxU
कुल 280 पदों पर वैकैंसी निकाली गई है. इनमें 113 पद सामान्य वर्ग के लिए, 28 पद ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए, 42 पद एससी वर्ग के लिए, 21 पद एसटी वर्ग के लिए और 76 पद ओबीसी-एनसीएल वर्ग के लिए निर्धारित हैं. ईपीएफओ में सहायक पद पर नियुक्ति लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा ऑनलाइन होगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा में भाग लेना होगा. चयनित उम्मीदवारों को सातवें वेतनमान के अनुसार 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा डीए, एचआरए, ट्रांसपोर्ट और अन्य भत्ते अलग से नियमानुसार दिए जाएंगे.
ईपीएफओ में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 मई से शुरू हो चुकी है. आवेदन 25 जून 2019 से पहले ही कर सकते हैं. ईपीएफओ द्वारा एडमिटा कार्ड 20 से 30 जुलाई 2019 के बीच जारी किए जाएंगे. प्रारंभिक परीक्षा 30 और 31 जुलाई को आयोजित की जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए कॉल लेटर भेजे जाएंगे.