Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • 7th Pay Commission: मार्च में इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ना था वेतन, नहीं हुआ कोई अहम फैसला

7th Pay Commission: मार्च में इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ना था वेतन, नहीं हुआ कोई अहम फैसला

7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद थी कि लोकसभा चुनाव से पहले उनका वेतन और पेंशनभोगियों की पेंशन बढ़ाए जाएंगे. हालांकि ऐसा अभी तक नहीं हुआ है. चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है लेकिन वेतन वृद्धि पर कोई फैसला नहीं लिया गया.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 23, 2019 07:10:00 IST

नई दिल्ली. 7th Pay Commission, 7th CPC Latest News Today: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सातवें वेतन आयोग के तहत वेतन और पेंशन बढ़ाने की मांग थी. बहुत लंबे समय से सरकारी कर्मचारी इंतजार में थे की सातवें वेतन आयोग के तहत उनका वेतन बढ़ाया जाएगा. पहले अटकलें थीं कि मार्च में लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले कर्मचारियों का वेतन बढ़ा दिया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हुआ.

चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है लेकिन अभी तक केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी गई हैं. सरकारी कर्मियों का कहना था कि यदु उनकी वेतन वृद्धि की मांग नहीं मानी गई तो वो लोग अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर चले जाएंगे. इनमें शिक्षक, रिम्स और एम्स के डॉक्टर समेत लाखों सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी शामिल हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=UQQ1k_Xgu10

लाखों सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों ने केंद्र सरकार के सामने पहले ही अपनी मांग रखते हुए एक प्रपोजल भेजा था. केंद्र से मांग की गई थी कि न्यूनतम वेतन 18000 रुपए प्रति माह से बढ़ाकर 26,000 रुपए प्रति माह कर दिया जाए और नेशनल पेंशन स्कीम को हटाकर पूरानी पेंशन स्कीम को लागू जाए. इसपर विचार करने के लिए कई बार संयुक्त राष्ट्रीय परिषद सलाहकार और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के बीच बैठक हुई. बैठक में कई मुद्दों पर बहस हुई. हालांकि फैसला किसी मुद्दे पर नहीं लिया गया.

लंबे समय से विरोध कर रहे सरकारी कर्मचारियों को आश्वासन था कि मार्च में उनका वेतन बढ़ा दिया जाएगा. हालांकि ऐसा नहीं हो रहा है. इस कारण एक बार फिर सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की आशंका है. सरकार अपने कर्मचारियों की मांग तो पूरी नहीं कर पा रही है ऐसे में नाराज कर्मचारी दोबारा विरोध प्रदर्शन कर सकते हैं.

7th Pay Commission: खुशखबरी! सातवें वेतन आयोग के तहत इस राज्य के इन सरकारी कर्मचारियों का बढ़ा वेतन

7th Pay Commission: केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के इन्सेन्टिव में 20,000 रुपये की वृद्धि

Tags