नई दिल्ली. 7th Pay Commission Latest News: केंद्र सरकार ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) जवानों के लिए बड़ा फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में कमांडेंट स्तर तक के सभी जवानों को राशन मनी अलाउंस (RMA) देने का फैसला किया है. गृह मंत्रालय इन सभी सीआरपीएफ कर्मियों को उनकी तैनाती के स्थान के तहत राशन भत्ता प्रदान करेगा.
गृह मंत्रालय ने सीआरपीएफ में कमांडेंट स्तर तक के सभी जवानों को राशन मनी अलाउंस, आरएमए देने के लिए मंजूरी दे दी है. बता दें कि कुछ दिन पहले ही खबरें आ रही थीं कि जवानों के पास राशन के पैसे नहीं हैं, जिसके बाद गृह मंत्रालय ने ऐसी खबरों का खंडन किया था. गृह मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि सरकार ने दो लाख से ज्यादा सीआरपीएफ जवानों के जुलाई महीने के लिए राशन मनी अलाउंस दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवानों को भत्ते के बकाया के रूप में 22,184 रुपये दिए गए थे.
गृह मंत्रालय के आदेश में कहा गया है कि 10 अप्रैल, 2019 को दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार, कमांडेंट रैंक तक के सीआरपीएफ कर्मियों को राशन मनी अलाउंस देने के प्रस्ताव पर वित्त मंत्रालय के साथ चर्चा की गई है और इस पर भी सहमति हुई है. मालूम हो कि सीआरपीएफ जवानों को राशन मनी अलाउंस देने के संबंध में सीआरपीएफ के अधिकारी विक्रम सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. सरकार के इस फैसले के बाद करीब 3.25 लाख जवानों को फायदा पहुंचेगा. राशन मनी अलाउंसे के तहत जवानों को प्रतिदिन के खाने के लिए खर्च दिया जाएगा और यह पैसा उनके वेतन में जुड़ आएगा.
Also Read: 7th Pay Commission: बड़ा ऐलान! इस राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में होगी 5 प्रतिशत बढ़ोतरी