Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन- फ्लाइट में नहीं पहनना होगा मास्क

सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन- फ्लाइट में नहीं पहनना होगा मास्क

नई दिल्ली. फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना काल में यात्रा करना बहुत मुश्किल हो गया था, इसके चलते यात्रियों को फ्लाइट में मास्क लगाना पड़ता था लेकिन अब यात्रियों को मास्क से छुटकारा मिलने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हवाई यात्रा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2022 18:53:02 IST

नई दिल्ली. फ्लाइट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. कोरोना काल में यात्रा करना बहुत मुश्किल हो गया था, इसके चलते यात्रियों को फ्लाइट में मास्क लगाना पड़ता था लेकिन अब यात्रियों को मास्क से छुटकारा मिलने वाला है. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि हवाई यात्रा के दौरान मास्क का इस्तेमाल करना अनिवार्य नहीं है, हालांकि, यात्रियों को अपनी सुरक्षा के लिए मास्क लगाना चाहिए.

क्या है नई गाइडलाइन

नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी किए गए बयान में कहा गया है कि एयर ट्रैवल के दौरान मास्क अब जरूरी नहीं रहेंगे, लेकिन लोग अपनी सुरक्षा और कोरोना के कम होते मामलों के बीच भी मास्क लगा सकते हैं, सभी एयरलाइन को भी निर्देश दिया गया है कि वे यात्रियों को मास्क लगाने की सलाह दे सकते हैं, लेकिन मास्क न लगाने पर किसी तरह का फाइन नहीं लगाया जा सकता. अभी के लिए यात्रियों के लिए ये एक बड़ी राहत है क्योंकि पिछले कुछ सालों से एयर ट्रैवल के दौरान कई प्रतिबंधों का सामना करना पड़ रहा था जिसके तहत मास्क लगाना अनिवार्य था और मास्क ना लगाने पर बड़ा जुर्माना था और सोशल डिस्टेंसिंग पर भी पूरा जोर था.

अब सरकार की तरफ से मास्क से तो यात्रियों को बड़ी राहत दी ही गई है लेकिन इसके साथ ही बाकी प्रतिबंधों को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया गया है. यानी कि फ़िलहाल मास्क से राहत मिली है पर बाकी प्रतिबंधों से नहीं. यात्रियों को ये राहत भी इसलिए दी गई है क्योंकि अब देश में कोरोना के मामले काफी कम हो गए हैं और ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी अच्छा इजाफा देखने को मिला है. इस समय देश में रीकवरी रेट 98.79 प्रतिशत चल रहा है इसके साथ ही टीकाकरण के मामले में भी देश काफी आगे बढ़ गया है और मृत्यु दर भी 1.19 फीसदी पर पहुंच गया है.

 

‘पोलैंड पर रूसी मिसाइल हमला संभव नहीं, पहले जांच होगी’- अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन

मामूली बात पर गायक और डांसर को बीच सड़क पर मारी गोली, आरोपी घटना स्थल से फरार