Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अडाणी विवाद को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें, 17 फरवरी को सुनवाई

अडाणी विवाद को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पर टिकी सबकी निगाहें, 17 फरवरी को सुनवाई

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट शीर्ष अदालत के मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच की मांग करने वाली कांग्रेस नेता जया ठाकुर की एक नई याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा । […]

Adani Row
inkhbar News
  • Last Updated: February 15, 2023 13:51:10 IST

नई दिल्ली। अदाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट कांग्रेस नेता की याचिका पर सुनवाई करने के लिए राजी हो गया है। कोर्ट शीर्ष अदालत के मौजूदा न्यायाधीश की देखरेख में जांच की मांग करने वाली कांग्रेस नेता जया ठाकुर की एक नई याचिका पर 17 फरवरी को सुनवाई करेगा । मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा की पीठ ने ऐसा माना है कि याचिका पर सुनवाई की तत्काल जरूरत है।

SBI, LIC भूमिका की भी जांच की मांग

दोनों जजों की बेंच ने शुरू में सुनवाई के लिए 24 फरवरी की तारीख को सूचीबद्ध करने पर सहमति जताई थी । हालांकि, जब वकील ने बताया कि 17 फरवरी को दो अन्य पीआईएल सूचीबद्ध हैं, तब अदालत ने तारीख बदल दी थी । बता दें , जया ठाकुर ने भारतीय जीवन बीमा निगम और भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जनता का पैसा अदाणी एंटरप्राइजेज में निवेश करने पर उनकी भूमिका की जांच के लिए निर्देश देने की भी मांग की है।

समिति गठन पर राजी केंद्र सरकार

इससे पहले, सोमवार को केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा था कि शेयर बाजार के लिए नियामकीय तंत्र को और मजबूत करने के लिए शीर्ष कोर्ट की ओर से अगर किसी समिति का गठन किया जाता है तो उसे कोई आपत्ति नहीं है। केंद्र द्वारा कहा गया कि समिति के काम करने के दायरे व अधिकार का फैसला केंद्र सरकार को करने दिया जाए। वह समिति के लिए बंद लिफाफे में विशेषज्ञों के नाम सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी , तो वही दूसरी तरफ कोर्ट ने पिछले शुक्रवार को बाजार नियामक सेबी और भारत सरकार से निवेशकों के हितों को ध्यान में रखते हुए बेहतर निगरानी तंत्र बनाने पर विचार भी मांगे थे। इसके साथ ही भारतीय निवशकों को हुए भारी नुकसान पर चिंता भी जताई थी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद