Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • सेना के अधिकारी ने बताया- अग्निवीर भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ कोई बदलाव

सेना के अधिकारी ने बताया- अग्निवीर भर्ती परीक्षा में नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली : भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा कि परीक्षा ऑनलाइन होगी और पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना ने साउथ ब्लॉक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: February 23, 2023 20:09:25 IST

नई दिल्ली : भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अग्निवीर परीक्षा में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है. अधिकारी ने कहा कि परीक्षा ऑनलाइन होगी और पाठ्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा. सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एन एस सरना ने साउथ ब्लॉक में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि युवा तकनीकी रुप से जागरूक है.

पहले होगा ऑनलाइन एग्जाम

कुछ दिन पहले सेना ने अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में बदलाव की घोषणा की थी. ऐसे में अभ्यर्थी को पहले ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन देना होगा और इसके बाद फिजिकल फिटनेस और मेडिकल टेस्ट होगा. सेना के अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों को पहले स्क्रीनिंग प्रक्रिया के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ता था. अब भर्ती प्रक्रिया में बदलाव से संभावित उम्मीदवारों को मदद मिलेगी और सेना इसे सुचारू रूप से आयोजित करवा सकेगी. कुछ दिन पहले सेना ने अग्निवीरों और अन्य के लिए भर्ती प्रक्रिया में संशोधन की अधिसूचना जारी की थी और रक्षा मंत्रालय ने बताया था कि सेना ने भर्ती प्रकिया में बदलाव किया है.

15 मार्च तक होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

16 फरवरी से लेकर 15 मार्च तक अग्निवीर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे. ऐसे में अभ्यर्थी आयु, शैक्षिक योग्यता, शारीरिक मानदंड और अन्य योग्यता के हिसाब से फॉर्म भर सकते हैं. संशोधित भर्ती प्रक्रिया के अनुसार, भर्ती रैली से पहले अभ्यर्थियों के लिए ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन परीक्षा आयोजित की जाएगी.इसी बीच लेफ्टिनेंट जनरल सरना ने स्पष्ट किया कि पाठ्यक्रम या परीक्षा पैटर्न में कोई बदलाव नहीं किया गया है.अधिकारी ने कहा कि इस बार सिर्फ पिछली बार हुई परीक्षा को ऑनलाइन कर दिया गया है.

NCC के अभ्यर्थियों को होगा फायदा

सेना के अधिकारी ने बताया कि 10वीं के बाद 2 साल की ITI डिग्रीधारकों, NCC का A,B,C सर्टिफिकेट और डिप्लोमाधारियों को बोनस प्वाइंट दिया जाएगा.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद