Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Balakot Reactivated Terrorist Start Training: फिर शुरू हुआ बालाकोट कैंप, जैश ए मोहम्मद के कैंप पर 50 आतंकियों और आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग जारी

Balakot Reactivated Terrorist Start Training: फिर शुरू हुआ बालाकोट कैंप, जैश ए मोहम्मद के कैंप पर 50 आतंकियों और आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग जारी

Balakot Reactivated Terrorist Start Training, Balakot me aatankiyo ki training fir se shuru: सरकारी सूत्रों का दावा है कि आतंकियों ने बालाकोट कैंप फिर शुरू कर दिया है. कहा जा रहा है कि जैश ए मोहम्मद के इस कैंप में लगभग 50 आतंकियों और आत्मघाती हमलावरों की ट्रेनिंग जारी है. सरकारी सूत्रों ने बताया कि आत्मघाती हमलावरों सहित कम से कम 45-50 आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद की ट्रेनिंग कर रहे हैं. पुलवामा हमले के बाद इस साल फरवरी में भारतीय वायुसेना ने बालाकोट आतंकवादी सुविधा पर बमबारी की थी. हमले के छह महीने बाद यह सुविधा बंद कर दी गई थी. सितंबर में सेना प्रमुख जनरल रावत ने पुष्टि की थी कि पाकिस्तानी हैंडलर्स द्वारा आतंकवादी सुविधा को दोबारा शुरू किया गया है.

Indian Army Attacks Terrorist Camps In POK
inkhbar News
  • Last Updated: October 15, 2019 07:13:14 IST

नई दिल्ली. सेना के जनरल बिपिन रावत के पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंप के सक्रिय होने का दावा करने के एक महीने बाद कहा कि 500 ​​से अधिक लोग जम्मू-कश्मीर के रास्ते भारत में घुसपैठ करने का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सरकारी सूत्रों ने सोमवार को कहा कि कम से कम 45-50 आतंकवादी सहित आत्मघाती हमलावर, वर्तमान में बालाकोट में जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) आतंकवादी सुविधा में प्रशिक्षण ले रहे हैं. खबरों के मुताबिक, भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​बालाकोट में आतंकवादी सुविधा की लगातार निगरानी कर रही हैं. इस साल फरवरी में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) ने इस पर हमला करने के बाद छह महीने के लिए इस सुविधा को बंद कर दिया था.

इससे पहले सितंबर में, जनरल बिपिन रावत ने मीडिया को बताया था कि बालाकोट आतंकी कैंप एक बार फिर पाकिस्तान द्वारा सक्रिय किया गया था. उन्होंने कहा, यह दिखाता है कि बालाकोट प्रभावित था, यह क्षतिग्रस्त हो गया था. भारतीय वायु सेना द्वारा बालाकोट में कुछ कार्रवाई की थी और अब उसे वहां के लोगों ने वापस शुरू कर लिया है. सेना प्रमुख ने यह भी दावा किया था कि सीमा पार से किसी भी घुसपैठ से निपटने के लिए इस क्षेत्र में अधिक भारतीय सैनिकों को तैनात किया गया था और अगली बार बालाकोट में हमलों से परे जाने के लिए भारतीय पक्ष में कोई हिचकिचाहट नहीं होगी.

इस साल फरवरी में, भारतीय वायु सेना, आईएएफ कर्मियों ने पाकिस्तान में उड़ान भरी और खैबर पख्तूनख्वा के बालाकोट क्षेत्र में आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद, जेएएम सुविधा पर बमबारी की. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती बम विस्फोट में सीआरपीएफ के 40 से अधिक जवान मारे गए थे जिसके बाद एक गैर-सैन्य, आतंकवादी शिविर की स्थापना पर हमला किया गया था. भारतीय सेना बालाकोट पर नजर बनाए हुए है. सेना के सूत्रों का कहना है कि दोबारा यहां से कोई भी प्रक्रिया होती देख सेना एक और हमला करने से पीछे नहीं हटेगी.

Also read, ये भी पढ़ें: Pakistan Using Kids For Propaganda Video: भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए पाकिस्तान ने किया बच्चों का इस्तेमाल, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा- इन्हें इस्लाम नहीं पता

Zakir Naik Speech ISIS Inspiration: आतंकी संगठन आईएसआईएस से जुड़े 127 गिरफ्तार लोगों में से ज्यादातर जाकिर नाइक के भाषण से प्रेरित

Pakistan PM Imran Khan Iran President Meet: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से चर्चा

Pakistani Drones on Border: सुरक्षाबलों को मिली मंजूरी, बॉर्डर पर दिखने वाले ड्रोन को मार गिराएं

Tags