Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Pakistan Using Kids For Propaganda Video: भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए पाकिस्तान ने किया बच्चों का इस्तेमाल, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा- इन्हें इस्लाम नहीं पता

Pakistan Using Kids For Propaganda Video: भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए पाकिस्तान ने किया बच्चों का इस्तेमाल, बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा- इन्हें इस्लाम नहीं पता

Pakistan Using Kids For Propaganda Video, Siyasi Fayde Ke Liye Pakistan Ne Kiya Bacchon Ka Istemal: सोशल मीडिया के जरिए हाल ही में एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में पाकिस्तानी स्कूली बच्चों को भारत के प्रति घृणा और निंदा करते हुए देखा जा सकता है. स्कूली बच्चों को अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल करने की पाकिस्तान की ये हरकत बेहद शर्मनाक है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी और शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी ने पाकिस्तान की इस हरकत की कड़ी निंदा की है.

Pakistan Using Kids For Propaganda Video
inkhbar News
  • Last Updated: October 14, 2019 12:51:52 IST

नई दिल्ली. पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे पर अपनी जगहंसाई से इतना बौखलाया हुआ है कि अब वह मासूम बच्चों का इस्तेमाल नफरत और घृणा फैलाने के लिए कर रहा है. बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पाकिस्तानी बच्चों का इस्तेमाल भारत के खिलाफ नफरत फैलाने के लिए किया गया है.

शाजिया इल्मी पाकिस्तान पर आरोप लगाते हुए ट्वीट कर कहा कि- इस वीडियो को देखने से घृणा हो रही है, जहां पाकिस्तान स्कूली बच्चों को अपने सियासी फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहा है. इस तरह के द्वेष के लिए अल्लाह का नाम देना ईश्वर में उनकी आस्था की कमी को दिखाता है. एक सच्चा मुसलमान दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली चीजों का समर्थन नहीं कर सकता है.

वहीं शिवसेना लीडर प्रियंका चतुर्वेदी ने भी पाकिस्तान की निंदा करते हुए ट्वीट कर कहा कि ये पाकिस्तानी बच्चे एक शिक्षा के हकदायक हैं, मानसिक विकृति और मतिभ्रम के लिए नहीं. यह वीडियो पाकिस्तान के सर्वोच्च छात्र संगठन को आजादी-ई-कश्मीर कन्वेंशन नामक एक सम्मेलन को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है. वीडियो को कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ आजादी-ए-कश्मीर कन्वेंशन में पाकिस्तानियों को आमंत्रित करने के लिए बनाया गया है. खबरों के अनुसार इस कार्यक्रम के आयोजक इस्लामी जमीयत-ए-तलबा है. एक ऐसा संगठन जिसके पूर्व सदस्यों में वर्तमान राष्ट्रपति आरिफ अल्वी शामिल हैं.

Also Read, ये भी पढ़ें– Air Quality Index in Delhi NCR: दिल्ली-एनसीआर एक बार फिर प्रदूषण की चपेट में हवा की गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंची

https://www.youtube.com/watch?v=-vHxqqWzhKQ&fbclid=IwAR07amMjdlrHJgpwXXsba8QrXL65uU3bDj1R0VU2mighsKP56YG6yfhQY9I

वीडियो में बच्चों को भारत के खिलाफ बोलते देखा जा सकता है. इसमें पाकिस्तानी बच्चों को यह कहते हुए दिखाया गया है कि हम भारतीय सेना को अपनी गलियों को साफ करने के लिए तैनात करेंगे, हम दिल्ली गेट पर गाए का बीफ खाएंगे, भारत में केवल उर्दू का इस्तेमाल किया जाएगा. वहीं एक छोटी बच्ची ने कहा कि वह 2020 में वह छुट्टियों में शिमला जाएगी जबकि एक अन्य बच्चे ने हिंद पाकिस्तान बनने के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के लोगों को जान से मारने की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है.

Pakistan PM Imran Khan Iran President Meet: कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने की ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी से चर्चा

HAL Employees Strike: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के 20,000 कर्मचारी आज से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

Letter to PM Students Expulsion Revoked: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखने वाले महाराष्ट्र कॉलेज के 6 छात्रों का निष्कासन किया गया रद्द

Tags