Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के चलते कई मार्ग रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी जानकारी

Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट के चलते कई मार्ग रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी जानकारी

Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk: विजय चौक पर 29 जनवरी को बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन किया जाएगा. इस आयोजन की वजह से विजय चौक और उसके आसपास के कई मार्ग दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक बंद रहेंगे.

Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk
inkhbar News
  • Last Updated: January 29, 2019 03:08:39 IST

नई दिल्ली. Beating Retreat Ceremony at Vijay Chowk: विजय चौक पर बीटिंग रिट्रीट की वजह से आज यानि 29 जनवरी को कई मार्ग बंद रहेंगे. अगर आप आज घर से निकल रहे हैं तो एक बार हमारी इस खबर को जरूर पढ़ लें ताकि आपको रास्ते में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. दरअसल रायसीना हिल्स पर आज बीटिंग रिट्रीट समारोह का आयोजन होगा. इस समारोह के साथ ही भारत के 70वें गणतंत्र दिवस का औपचारिक समापन हो जाएगा. विजय चौक पर आज बीटिंग रिट्रीट समारोह के चलते विजय चौक और उसके आसपास के कई मार्ग दोपहर साढ़े तीन बजे से लेकर रात 9:30 बजे तक बंद रहेंगे. राजपथ पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन गणतंत्र दिवस के ठीक तीन दिन बाद यानी 29 जनवरी को किया जाता है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस समारोह में 27 कार्यक्रम होंगे.

बीटिंग रिट्रीट आयोजन को देखते हुए आज दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन के स्टेशन उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय दोपहर 2 बजे से शाम 6.30 बजे तक बंद रहेंगे. दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि 29 जनवरी, मंगलवार को बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के आयोजन की वजह से येलो लाइन के दो मेट्रो स्टेशनों पर दोपहर 2 से शाम 6.30 बजे तक एंट्री और एग्जिट नहीं होगा. 

बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के आयोजन के दौरान विजय चौक पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी. वहीं रफी मार्ग और सुनेहरी मस्जिद चौक के बीच की सड़क पर भी वाहन नहीं चलेंगे. रायसीना रोड पर कृषि भवन चौक से लेकर विजय चौक की ओर वाहनों को नहीं जाने दिया जाएगा. दारा शिकोह रोड चौराहा, कृष्णा मेनन मार्ग चौराहा और सुनेहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक की ओर भी ट्रैफिक बंद रहेगा. वहीं विजय चौक और सी-हेक्सागन के बीच में राजपथ पर वाहन नहीं चलेंगे. हालांकि यह मार्ग पैदल यात्रियों के लिए खुला रहेगा.

Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee scheme: कैसे और किसे मिल सकता है कांग्रेस की सरकार बनने पर राहुल गांधी के मिनिमम इनकम गारंटी स्कीम का फायदा

Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार देगी न्यूनतम आमदनी की गारंटी

Tags