Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार देगी न्यूनतम आमदनी की गारंटी

Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee: लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, कांग्रेस सरकार देगी न्यूनतम आमदनी की गारंटी

Rahul Gandhi Minimum Income Guarantee: लोकसभा चुनाव 2019 से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बड़ा ऐलान किया है. रायपुर में आयोजित किसान रैली में राहुल ने ऐलान किया कि 2019 में कांग्रेस की जीत के बाद भारत के हर गरीब को न्यूनतम आमदनी की गारंटी दी जाएगी.

लोकसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी का बड़ा ऐलान, 2019 में कांग्रेस की जीत के बाद लोगों को मिलेगा न्यूनतम आमदनी की गारंटी
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2019 17:26:04 IST

रायपुर. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया है. राहुल गांधी ने ऐलान किया की 2019 लोकसभा चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. न्यूनतम आमदनी गारंटी यानी की नागरिकों को एक निश्चित रकम की आय की गारंटी होगी. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित किसान रैली में इस बात का ऐलान किया. राहुल ने कहा कि हमने निणर्य लिया है कि हिन्दूस्तान के हर गरीब व्यक्ति को 2019 के बाद कांग्रेस पार्टी वाली सरकार गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है. मतलब हर गरीब व्यक्ति को सरकार बैंक में न्यूनतम आमदनी देंगी.

राहुल गांधी के इस बयान को कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट  पर भी पोस्ट किया गया. इस ट्वीट में राहुल गांधी खुद न्यूनतम आमदनी की गारंटी के बारे में बोल रहे है.  न्यूनतम आमदनी की गारंटी पर कांग्रेस की ओर से दो ट्वीट किए गए. पहले ट्वीट में लिखा गया कि कांग्रेस पार्टी ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है कि 2019 चुनाव जीतने के एकदम बाद कांग्रेस पार्टी गारंटी करके न्यूनतम आमदनी देने जा रही है . 

चुनावी सभा के साथ-साथ राहुल गांधी ने ट्विटर पर भी न्यूनतम आमदनी की गारंटी का ऐलान किया. राहुल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि गरीबी को दूर किये बिना हम नया भारत नहीं बना सकते. यदि 2019 में कांग्रेस जीतती  है तो हम हर गरीब को न्यूनतम आमदनी की गारंटी देंगे. ये हमारा विजन और प्रॉमिस है. अपनी सभा में राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. 

Rahul Gandhi On Ananth Hegde Hate Speech: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के हिंदू लड़की वाले बयान पर भड़के राहुल गांधी, मंत्री पद से हटाने की मांग की  

Siddaramaiah Misbehaves Woman Video: पब्लिक मीटिंग में कर्नाटक के पूर्व सीएम सिद्धारमैया की महिला के साथ बदसलूकी, सीने से खींचा आंचल

Tags