Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Rahul Gandhi On Ananth Hegde Hate Speech: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के हिंदू लड़की वाले बयान पर भड़के राहुल गांधी, मंत्री पद से हटाने की मांग की

Rahul Gandhi On Ananth Hegde Hate Speech: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के हिंदू लड़की वाले बयान पर भड़के राहुल गांधी, मंत्री पद से हटाने की मांग की

Rahul Gandhi On Ananth Kumar Hegde Hate Speech: केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान पर सियासी हलकों में हंगामा मच गया है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कौशल विकास और उद्यमिता केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के इस बयान को पूरे पुरुष समुदाय के लिए शर्मिंदगी की बात बताते हुए कहा है कि अनंत हेगड़े केंद्रीय मंत्री बनने लायक नहीं हैं और उन्हें पद से हटा देना चाहिए. हेगड़े ने कहा था कि जो हाथ हिंदू लड़कियों को छूते हैं, उन्हें जड़ से उखाड़कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के बयान की आलोचन की है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
inkhbar News
  • Last Updated: January 28, 2019 17:20:57 IST

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े के विवादित बयान पर सियासी बवाल मच गया है. अनंत हेगड़े के इस बयान की काफी आलोचना हो रही है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनंत हेगड़े के इस बयान को पूरे पुरुष समुदाय के लिए शर्मिंदगी की बात बताते हुए कहा है कि अनंत हेगड़े केंद्रीय मंत्री बनने लायक नहीं हैं और उन्हें पद से हटा देना चाहिए.
मालूम हो कि रविवार को कर्नाटक के कोड़ागू में एक जनसभा के दौरान अनंत हेगड़े ने कहा था- जो हाथ हिंदू लड़कियों को छूते हैं, उन्हें जड़ से उखाड़कर उसके टुकड़े-टुकड़े कर देना चाहिए.
हेगड़े ने कहा था- अब जरूरत इस बात की है कि हमारी सोच में मूलभूत परिवर्तन लाया जाए. जाति और धर्म के नाम पर जो कुछ हमारे आसपास घट रहा है, उस पर हमें बारीक नजर बनाए रखने की जरूरत है. कौशल विकास और उद्यमिता केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े इससे पहले भी विवादित बयान दे चुके हैं.

  1. पिछले साल अनंत कुमार हेगड़े ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा था कि कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस का शासन होने की वजह से ही अभी हम लोग प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठ रहे हैं. यदि कांग्रेस की जगह इतने दिनों तक बीजेपी सत्ता में रही होती तो लोग चांदी की कुर्सी पर बैठ रहे होते.
  2. पिछले साल कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी के मंदिर दौरे को लेकर भी उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष पर निशाना साधते हुए कहा था कि राहुल गांधी ‘खोटे हिंदुत्ववादी’ हैं. अनंत हेगड़े के इस बयान पर भी काफी विवाद हुआ था.

Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का प्रियंका गांधी पर विवादित बयान- चॉकलेटी चेहरों से लोकसभा 2019 चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस

Priyanka Gandhi in Kumbh 2019: कांग्रेस चीफ राहुल गांधी के साथ कुंभ में डुबकी लगाकर राजनीति की पिच पर उतरेंगी प्रियंका गांधी !

 

Tags