Inkhabar
  • होम
  • राजनीति
  • Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का प्रियंका गांधी पर विवादित बयान- चॉकलेटी चेहरों से लोकसभा 2019 चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस

Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय का प्रियंका गांधी पर विवादित बयान- चॉकलेटी चेहरों से लोकसभा 2019 चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस

Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi: प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा के बाद बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई नेता नहीं है इसलिए चॉकलेटी चेहरे के बूते चुनाव लड़ना चाहती है.

Kailash Vijayvargiya on Priyanka Gandhi
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2019 23:21:16 IST

नई दिल्ली. प्रियंका गांधी के कांग्रेस पार्टी में महासचिव बनने के बाद बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने विवादित बयान देते हुए उनकी तुलना सलमान खान और करीना कपूर से कर दी है. कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कांग्रेस के पास लीडर नहीं है इस लिए वे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से लोकसभा चुनाव 2019 लड़ना चाहती है. ये उनकी आत्मविश्वास की कमी है. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि कोई करीना कपूर का नाम चलाता है, कोई सलमान खान का, कभी प्रियंका गांधी को ले आते हैं.

  1. बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अगर कांग्रेस में राहुल के नेतत्व के प्रति आत्मविश्वास होता को प्रियंका गांधी को कभी भी सक्रिय राजनीति में नहीं लाया जाता.
  2. वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ को लेकर कहा कि वे सिर्फ आगामी लोकसभा चुनावों को देखते हुए किसानों को भरमाने के लिए कर्जमाफी का नाटक कर रहे हैं.
  3. कैलाश विजयवर्गीय भारत रत्न को लेकर कहा कि उन्होंने एक टीवी चैनल पर सुना की बीजेपी ने खुद को वेस्ट बंगाल में मजबूत करने के लिए प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से नवाजने का फैसला किया गया. उस समय उन्हें लगा कि इस तरह चर्चा कर प्रणब दा का अपमान किया जा रहा है.
  4. कैलाश विजयवर्गीय ने आगे कहा कि प्रणब दा को भारत रत्न सम्मान देने का फैसला निष्फक्षता का बहुत बड़ा सबूत है. इस सम्मान के लिए उनके नाम के चयन को राजनीति से जोड़ना गलत है.

Yogi Adityanath on Priyanka Gandhi: राजनीति में प्रियंका गांधी की एंट्री, योगी आदित्यनाथ बोले- जीरो को जीरो से जोड़ो तो नतीजा जीरो ही आएगा

Rahul Gandhi on Varun Gandhi: अपने चचेरे भाई और बीजेपी सांसद वरुण गांधी के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर राहुल गांधी ने ये दिया जवाब

Tags