Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • International Yoga Day 2023: योग दिवस पर चुनावी राज्यों को साधेगी BJP, पूरी रणनीति तैयार

International Yoga Day 2023: योग दिवस पर चुनावी राज्यों को साधेगी BJP, पूरी रणनीति तैयार

नई दिल्ली: धीरे-धीरे योग दिवस भाजपा का मेगा प्लान बन रहा है जहां सभी सांसदों और विधायकों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने अपने क्षेत्र में बड़ा आयोजन करवाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के 250 बड़े नेता योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 16, 2023 17:34:21 IST

नई दिल्ली: धीरे-धीरे योग दिवस भाजपा का मेगा प्लान बन रहा है जहां सभी सांसदों और विधायकों को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने अपने क्षेत्र में बड़ा आयोजन करवाने के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि पार्टी के 250 बड़े नेता योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे. ये कार्यक्रम भव्य होगा जिसका आयोजन गोवा में करवाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश और गोवा में आयोजन

केंद्रीय आयुष मंत्रालय योग दिवस पर ये भव्य आयोजन करवाएगा जो गोवा में होगा. दूसरी ओर मध्यप्रदेश के जबलपुर में भी योग दिवस के मौके पर बड़ा आयोजन करवाया जाएगा जिसमें उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी शामिल होंगे. आयुष मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी गोवा के पणजी में योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इसे लेकर भी तैयारियां तेज है. गौरतलब है कि भाजपा की सरकार में साल 2014 में हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी. दिसंबर, 2014 में हर साल 21 जून को संसंयुक्त राष्ट्र ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी. संयुक्त राष्ट्र महासभा में पीएम मोदी ने इसका प्रस्ताव रखा था.

 

UN में पीएम मोदी कार्यक्रम में शामिल होंगे

बता दें, ये पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में योग सत्र का नेतृत्व करेंगे. इस पूरे कार्यक्रम को नॉर्थ लॉन’ में रखा गया है जिसका आयोजन सुबह आठ बजे से नौ बजे तक चलेगा. यहां पर महात्मा गाँधी की एक प्रतिमा भी स्थापित है. भारत ने महात्मा गांधी की ये प्रतिमा संयुक्त राष्ट्र को उपहार के तौर पर दी थी जिसे पिछले साल दिसंबर में स्थापित किया गया था. कार्यक्रम में शीर्ष अधिकारी समेत कई लोग भी उपस्थित रहेंगे. बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम का ड्रेस कोड भी है.

यह भी पढ़ें-

बिहार: नीतीश सरकार में मंत्री बने रत्नेश सदा, राज्यपाल राजेन्द्र आर्लेकर ने दिलाई शपथ