Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानकर लौटे BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आंखें हुईं नम

एम्स में अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानकर लौटे BJP के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी की आंखें हुईं नम

पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने एम्स पहुंचे बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी जब एम्स से बाहर आए तो उनकी आंखे नम थीं. अटल जी के नाजुक स्वास्थ्य की खबर आने के बाद तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री उनका हाल जानने के लिए एम्स पहुंच रहे हैं.

atal bihari vajpayee lal krishna advani
inkhbar News
  • Last Updated: August 16, 2018 15:02:00 IST

नई दिल्लीः तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. दिल्ली के एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी का हाल जानने तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री सहित पार्टी के दिग्गज नेता पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी पूर्व पीएम का हाल जानने एम्स पहुंचे. अटल जी से मिलने बाद एम्स से जब आडवाणी वापस लौटे थे तो उनकी आंखे नम थीं.

ना केवल आडवाणी बल्कि अटल जी के स्वास्थ्य के हाल ने राजनीति की कई बड़ी हस्तियों की आंखे नम कर दीं. अटल जी की बिगड़ती हालत को देखते हुए देश भर में उनके जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थनाओं का दौर जारी है. ना केवल बीजेपी के बल्कि विपक्षी पार्टियों के नेता भी अटल जी का हाल जानने एम्स पहुंचे. जिसमें दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी सहित कई लोग शामिल हैं.

पिछले नौ हफ्तों से अस्पताल में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत बुधवार शाम ज्यादा बिगड़ गई जिसके बाद से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. उनकी हालत नाजुक होने की खबर आने के बाद अटल का हाल जानने के लिए एम्स में राजनीतिक हस्तियों का तांता लगा हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह दो बार एम्स में अटल जी का हाल जानने पहुंच चुके हैं. 

यह भी पढ़ें- एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, शाहजहां रोड और अरबिंदो मार्ग बंद

Atal Bihari Vajpayee health LIVE updates: एम्स में भर्ती अटल बिहारी वाजपेयी की तबीयत नाजुक, मांगी जा रही दुआएं, हो रहे हवन

 

Tags