Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • चरखी दादरी सड़क हादसा: दो ट्रालों की सीधी भिडंत में ड्राइवर की मौके पर मौत

चरखी दादरी सड़क हादसा: दो ट्रालों की सीधी भिडंत में ड्राइवर की मौके पर मौत

हरियाणा: हरियाणा से इस वक़्त एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां चरखी दादरी जिले के कलियाणा-मंदोली बाईपास पर तेज रफ्तार दो ट्रालों की सीधी भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तीज हुई कि मौके पर दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गई. क्या था मामला दरअसल, एक ट्राला कलियाणा क्रशर जोन […]

चरखी दादरी सड़क हादसा
inkhbar News
  • Last Updated: May 3, 2022 14:57:09 IST

हरियाणा: हरियाणा से इस वक़्त एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है. यहां चरखी दादरी जिले के कलियाणा-मंदोली बाईपास पर तेज रफ्तार दो ट्रालों की सीधी भिड़ंत हो गई. दोनों गाड़ियों के बीच टक्कर इतनी तीज हुई कि मौके पर दोनों गाड़ियां हाईवे पर पलट गई.

क्या था मामला

दरअसल, एक ट्राला कलियाणा क्रशर जोन से पत्थर लेकर दादरी की ओर निकला था. जैसे ही क्रशर कलियाणा-मंदोली बाईपास के समीप पहुंचा तो सामने से आ रहा दूसरा ट्राला से सीधी भिड़ंत हो गई. जानकारी के मुताबिक भिड़ंत के चलते दोनों ट्राले सडक़ पर ही पलट गए. इस हादसे में एक गाड़ी के चालक व
हैल्पर की दबने से मौत हो गई, जबकि गाड़ी में सवार तीसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.

मृतकों की शिनाख्त

मौके पर इस बात की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम घटना स्थल पर पहुंची। हादसे में मारे गए लोगों की पहचान गांव इमलोटा निवासी जगबीर व कोसली निवासी नफे सिंह के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिलने पर झोझू कलां पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और क्रेन की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकलवाकर सिविल अस्पताल में भेजा गया.

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां