Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • केजरीवाल की ललकार- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दे सकते तो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते राहुल गांधी

केजरीवाल की ललकार- दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दे सकते तो प्रधानमंत्री नहीं बन सकते राहुल गांधी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दिल्ली में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने को लेकर अभियान चलाने की बात कही. केजरीवाल ने कहा कि वह जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाएंगे. ऑल पार्टी मीटिंग में वह सभी के सामने इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा नहीं दिला सकते तो वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते.

No Congress AAP Alliance In Lok Sabha Elections 2019
inkhbar News
  • Last Updated: July 1, 2018 21:53:10 IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए रविवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने इसके लिए अभियान की शुरूआत की. साथ ही जल्द ऑल पार्टी मीटिंग बुलाने की भी बात कही. केजरीवाल ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के मुद्दे पर सभी पार्टी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से सवाल पूछा कि क्या वह दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना चाहते हैं. अगर नहीं तो वह कभी प्रधानमंत्री नहीं बन सकते. राहुल ये सपना न देखें.

केजरीवाल ने कहा, ‘दिल्ली पुलिस किसी की नहीं सुनती. गृह मंत्री राजनाथ सिंह दिल्ली पुलिस के बॉस हैं. अगर दिल्ली के मंडावली में कोई अपराध हो जाए तो क्या राजनाथ सिंह बता सकते हैं कि मंडावली कहां है? दिल्ली के सातों सांसदों में से किसी ने भी संसद में दिल्ली के पूर्ण राज्य की मुद्दा आज तक नहीं उठाया. हम आने वाले वक्त में सर्वदलीय बैठक बुलाने जा रहे हैं, जिसमें हम पूर्ण राज्य की बात रखेंगे. हम चाहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली के बच्चों को 85 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए.’

केजरीवाल ने उपराज्यपाल अनिल बैजल पर तंज कसते हुए कहा कि यह दिल्ली का दुर्भाग्य है कि दिल्ली कई वर्षों से गुलाम रही है. दिल्ली पहले मुगलों, फिर अंग्रेजों और अब एलजी की गुलाम है. एलजी बैजल कहते हैं कि राशन की डोर टू डोर डिलीवरी नहीं करने दूंगा. दिल्ली की जनता के साथ ऐसा सलूक क्यों किया जा रहा है. दिल्ली की जनता 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में इनसे बदला लेगी.

केजरीवाल ने एलजी पर आरोप लगाते हुए आगे कहा कि हमने सीमा पर शहीदों के परिजनों को एक करोड़ रुपये देने का ऐलान किया था लेकिन उपराज्यपाल ने वो फाइल भी रुकवा दी. केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक को अपनी सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि दुनिया तक में इसके चर्चे हैं. सितम्बर में मोहल्ला क्लीनिक चलते कैसे हैं, ये देखने के लिए दुनिया के 6 बड़े नेता दिल्ली आ रहे हैं. यूनाइटेड नेशन के पूर्व महासचिव, कॉफी अन्नान, नार्वे के पूर्व प्रधानमंत्री समेत तमाम बड़े नेता शामिल हैं.

इस दौरान केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी तंज कसा. सीएम ने कहा, ‘दिल्ली वालों के वोट की मार जीरो है. शीला दीक्षित जी अगर आपने 15 साल दिल्ली को ठीक से चलाया होता तो आप जीरो पर ना जाती.’ दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे पर केजरीवाल ने हस्ताक्षर अभियान चलाने की बात कही. साथ ही आम आदमी पार्टी ने ऑनलाइन मिस्ड कॉल अभियान की भी शुरूआत की है. इसके तहत लोगों से 7065049000 नंबर पर मिस कॉल करने के लिए कहा जा रहा है.

पूर्ण राज्य के दर्जे पर बोले अरविंद केजरीवाल- दिल्ली पहले मुगल, फिर अंग्रेज, अब एलजी की गुलाम

https://youtu.be/fIKKyu7jpZU

Tags