Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rahul Gandhi Missing Third Rafael Four Questions: राहुल गांधी ने राफेल पर 4 सवालों में मिसिंग तीसरा प्रश्न दागकर पूछा- मोदी खुद जवाब देंगे क्या?

Rahul Gandhi Missing Third Rafael Four Questions: राहुल गांधी ने राफेल पर 4 सवालों में मिसिंग तीसरा प्रश्न दागकर पूछा- मोदी खुद जवाब देंगे क्या?

Rahul Gandhi Missing Third Rafael Four Questions: राफेल डील मामले पर राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए चार सवाल पूछे हैं. खास बात यह है कि उनके इन 4 सवालों में से तीसरा सवाल मिसिंग रहा जिस पर खुद राहुल ट्रोल हो गए. राहुल गांधी के इस तीसरे मिसिंग साल पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. जिसके बाद राहुल मे फिर से ट्वीट कर तीसरा सवाल पूछते हुए कहा कि उन्होंने जानबूझ कर इस सवाल को मिसिंग रखा था.

Rahul Gandhi Missing Third Rafael Four Questions
inkhbar News
  • Last Updated: January 3, 2019 02:07:21 IST

नई दिल्ली: राफेल डील मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं. बुधवार को संसद में जोरदार हमला बोलने के बाद राहुल गांधी ने अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ट्विटर पर चार सवाल पूछे हैं. खास बात यह है कि राहुल गांधी के इन चार सवालों में से तीसरा सवाल मिसिंग यानी गायब था. जिसके बाद खुद राहुल गांधी अपने इस तीसरे सवाल को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए. हालांकि कुछ ही देर बाद राहुल गांधी ने एक ओर ट्वीट कर अपना तीसरा सवाल पूछा और साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि पीएम इन चार सवालों के जवाब खुद ही देंगे या किसी प्रॉक्सी (Proxy) को भेजेंगे.

दरअसल राहुल गांधी ने बुधवार रात करीब 8.51 पर ट्वीट कर लिखा कि कल संसद में राफेल डील पर पीएम मोदी का ओपन बुक एग्जाम है.एडवांस में एग्जाम में आने वाले सवाल यहां हैं… इसके बाद राहुल गांधी ने पहला सवाल पूछते हुए लिखा कि एयरफोर्स को 126 एयरक्राफ्ट की जरूरत थी और इसके बजाय 36 एयरक्राफ्ट ही क्यों खरीदे? दूसरा सवाल में उन्होंने पूछा कि 560 करोड़ की जगह एक एयरक्राफ्ट खरीदने के लिए 1600 करोड़ रुपये क्यों खर्च किए गए? इसके बाद तीसरे सवाल कि बजाय राहुल चौथा सवाल पूछ बैठे कि आखिर HAL के बजाय AA (अनिल अंबानी) का चुनाव क्यों किया गया.

 

इस ट्वीट के बाद राहुल गांधी अपने तीसरे मिसिंग सवाल को लेकर खुद ही ट्रोल हो गए. एक यूजर ने तो राहुल गांधी को ट्रोल करते हुए उनसे ही सवाल पूछ ड़ाले. इसके बाद राहुल गांधी ने करीब 11.13 मिनट पर एक ओर ट्वीट कर कहा कि उन्होंने जानबूझ कर तीसरे सवाल को मिसिंग रखा था, लेकिन पब्लिक डिमांड पर पूछ रहे हैं.

अपने तीसरे सवाल में उन्होंने पूछा कि- मोदी जी प्लीज बताइए कि आखिर पर्रिकर जी ने राफेल की फाइल अपने बैडरूम में क्यों रख रखी थी. इसके बाद में उन्होंने तंज कसते हुए यह भी कहा कि मोदी इन चार सवालों के जवाल खुद ही देंगे या फिर किसी प्रॉक्सी को भेजेंगे.

https://twitter.com/ggiittiikkaa/status/1080522615935119360

Rahul Gandhi Attacks PM Narendra Modi on Rafale deal: राफेल पर लोकसभा में बहस के बाद राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को दी बहस की चुनौती

Rahul Gandhi Loksabha Speech on Rafale Deal: लोकसभा में राहुल गांधी ने उठाया राफेल डील का मुद्दा, जानें उनके भाषण की 10 बड़ी बातें

 

Tags