Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kerala : केरल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटो में सामने आए 46,387 नए केस, 32 की मौत

Kerala : केरल में कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटो में सामने आए 46,387 नए केस, 32 की मौत

Corona hike नई दिल्ली.  Corona hike देशभर में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 13 हजार से अधिक केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 484 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ जो राज्य इस वक़्त कोरोना की सबसे ज़्यादा मार झेल रहे है, उसमे […]

Corona hike
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2022 18:32:02 IST

Corona hike

नई दिल्ली.  Corona hike देशभर में कोरोना का कहर जारी है. बीते 24 घंटो में देशभर में कोरोना के 3 लाख 13 हजार से अधिक केस सामने आए है, वहीँ इस वायरस से 484 लोगों की मौत हुई हैं. वहीँ जो राज्य इस वक़्त कोरोना की सबसे ज़्यादा मार झेल रहे है, उसमे केरल, महारष्ट्र, कर्नाटक और पस्चिम बंगाल शामिल है. केरल में बीते 24 घंटो में कोरोना के 46,387 नए मामले सामने आए हैं, वहीँ इस वायरस से पिछले 24 घंटो में 32 लोगों की मौत हुई हैं.

डेली हेल्थ बुलेटिन के अनुसार केरल में पिछले 24 घंटो में कोरोना से जंग जीतकर 15, 388 लोग वापस घर लौटे हैं.

कर्नाटक का भी बुरा हाल, पिछले 24 घंटो में सामने आए 47,754 नए केस

वहीँ केरल एक बाद कर्नाटक में कोरोना के मामलों से हाहाकार मचा हुआ, 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 47,754 नए मामले सामने आए हैं, इसके साथ ही अकेले बेंगलुरु में 30 हज़ार नए केस आए हैं, जबकि बीते दिन राज्य में कोरोना के 40,000 मामले आए थे और बेंगलुरु में 23 हज़ार केस आए थे. इसके साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 18.48% हो गया है.

यह भी पढ़ें :-

Lata Mangeshkar : स्वर कोकिला लता मंगेशकर की हालत में सुधार, दुआओं के बीच जल्द आ सकती है घर

Weather Update उत्तर भारत में 21 से 23 जनवरी तक बारिश, जारी रहेगी ठंड