Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • MCD unification bill: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक होंगे दिल्ली के तीनों नगर निगम

MCD unification bill: मोदी सरकार का बड़ा फैसला, एक होंगे दिल्ली के तीनों नगर निगम

MCD unification bill नई दिल्ली, MCD unification bill  दिल्ली में तीनो नगर निगम को एक करने के बिल पर मोदी कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है यानि अब राजधानी में एक ही मेयर होगा। इसी हफ्ते यह बिल संसद में लाया गया था, जिसके बाद आज बिल को मंजूरी मिलते ही दिल्ली के तीनो नगर […]

MCD unification bill
inkhbar News
  • Last Updated: March 22, 2022 14:59:21 IST

MCD unification bill

नई दिल्ली, MCD unification bill  दिल्ली में तीनो नगर निगम को एक करने के बिल पर मोदी कैबिनेट में मंजूरी मिल चुकी है यानि अब राजधानी में एक ही मेयर होगा। इसी हफ्ते यह बिल संसद में लाया गया था, जिसके बाद आज बिल को मंजूरी मिलते ही दिल्ली के तीनो नगर निगम -नॉर्थ, साउथ और ईस्ट का विलय हो गया है.

बता दें मार्च में ही दिल्ली MCD चुनावों की तारिख का ऐलान होना था, लेकिन MCD unification बिल और बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी विवाद के चलते यह ऐलान नहीं हुआ. दिल्ली नगर निगम को चुनावों को 18 मई से पहले करवाना है, लिहाजा राज्य निर्वाचन आयोग को इसके लिए 1 महीने का समय चाहिए होगा ऐसे में संसद कोई भी फैसला इन बातो को ध्यान में रखकर करेगी। ऐसे में 16 अप्रैल से पहले संसद को इसपर फैसला लेना होगा। बता दें दिल्ली में MCD चुनावो को लेकर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का भी रुख किया है और ये मांग की है कि चुनाव तय समय में ही आयोजित किए जाएँ।

 

खबर पर अपडेट जारी

यह भी पढ़ें:

Plane Crash in China: चीन में बड़ा विमान हादसा, 133 लोग थे सवार, आग की लपटों से घिरा पूरा इलाका