दिसपुर। असम में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बताया जा रहा है कि नागौन जिले के होजई में 11: 57 बजे यह भूकंप दर्ज किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.2 मापी गई है। बता दें कि इससे पहले रविवार को भी असम में 4 की तीव्रता का भूकंप आया था।
बता दें कि भारतीय राज्य सिक्किम में भी आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप के झटके सोमवार सुबह करीब 4 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए।
गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को असम के नौगांव में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बांग्लादेश और भूटान के कुछ हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद