Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत में पहली बार स्त्री से पुरुष बने शख्स ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रांस कपल के घर गूंजी किलकारी

भारत में पहली बार स्त्री से पुरुष बने शख्स ने दिया बच्चे को जन्म, ट्रांस कपल के घर गूंजी किलकारी

नई दिल्ली: भारत में पहली बार स्त्री से पुरुष बने एक प्रेग्नेंट शख्स ने बच्चे को जन्म दिया है. इसके लिए ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. ट्रांसजेंडर कपल का नाम जिया पवल और जहाद है. ट्रांस पुरुष जहाद की डिलीवरी के बाद उनकी हालत बिल्कुल ठीक है. साथ ही […]

Couple Jahad and Jiya Pawal
inkhbar News
  • Last Updated: February 9, 2023 11:24:06 IST

नई दिल्ली: भारत में पहली बार स्त्री से पुरुष बने एक प्रेग्नेंट शख्स ने बच्चे को जन्म दिया है. इसके लिए ट्रांस कपल ने जेंडर बदलने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. ट्रांसजेंडर कपल का नाम जिया पवल और जहाद है. ट्रांस पुरुष जहाद की डिलीवरी के बाद उनकी हालत बिल्कुल ठीक है. साथ ही उनका बच्चा भी स्वस्थ है. हालांकि कपल ने अभी तक नवजात के लिंग का कोई खुलासा नहीं किया है।

केरल रहने वाले है ट्रांस कपल

कपल जहाद और जिया पवल केरल के कोझिकोड जिले के रहने वाले हैं. ये कपल पहली बार माता-पिता बने हैं. ट्रांस पुरुष जहाद ने केरल के एक सरकारी अस्पताल में अपने बच्चे को जन्म दिया है. जहाद की डिलीवरी जानकारी देते हुए जिया ने कहा कि बेबी और वे दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं. इससे पहले जिया ने जहाद के प्रग्नेंट होने की खबर सोशल मीडिया के माध्यम से दी थी. जिसमें कहा था कि जहाद की स्त्री से पुरुष बनने के बाद कैसे प्रग्नेंट संभव हुई.

कैसे हुए प्रेग्नेंट

रिपोर्ट्स के अनुसार कपल ने इस प्रेग्नेंट से पहले जेंडर चेंज कराने के लिए सर्जरी का सहारा लिया. लेकिन सर्जरी के बाद दोनों के जेंडर परिवर्तन हो गया. सर्जरी कराने के बाद जहाद ने गर्भ धारण किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्ण रूप से पुरुष बनने के लिए सर्जरी के दौरान जिया पावेल से मेल बने जहाद के गर्भाशय और कुछ अंगों को निकाला नहीं गया था, जिसके चलते वो गर्भ धारण कर ली।

इंस्टा पोस्ट कर दी जानकारी

जिया और जाहद ये उम्मीद कर रहे थे कि उनके घर मार्च में किलकारी गूंजेगी. लेकिन करीब एक महीने पहले ही जहाद ने अपने बच्चे को जन्म दे दिया. उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि युगों की प्रतीक्षा में आज (08/02/2023) बुधवार की सुबह 09:37 बजे 2.920 किग्रा वजनी हमारे सपने जोर-जोर से रोने की आवाज के साथ धरती पर सांस लेने लगे और अनखुली धुंधली आंखों में रोशनी अनुभव होने लगी. आगे कहा कि उन लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो मेरे साथ रहे हैं.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद