Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बदले नियम

विदेश से भारत आने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, सरकार ने बदले नियम

नई दिल्ली। चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और जापान से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।इसके अलावा ‘एयर सुविधा’ पोर्टल […]

New Rules For Travellers
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 12:21:26 IST

नई दिल्ली। चीन, सिंगापुर, हांगकांग, दक्षिण कोरिया, थाइलैंड और जापान से भारत आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कोरोना के कम होते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार की ओर से इन देशों से आने वाले यात्रियों के लिए कोविड-19 टेस्ट की अनिवार्यता को खत्म कर दिया है।इसके अलावा ‘एयर सुविधा’ पोर्टल पर फॉर्म भरने की आवश्यकता को भी समाप्त कर दिया है ।

बता दें, नए नियम 13 फरवरी से ही लागू हो गए हैं। इसके लिए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने नागरिक उड्डयन मंत्रालय में अपने समकक्ष राजीव बंसल को लिखे पत्र में कहा कि कोविड-19 मामलों में गिरावट को देखते हुए ‘अंतरराष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश’ को अपडेट कर रहा है।

2 प्रतिशत कोरोना टेस्ट के नियम में कोई बदलाव नहीं

जानकारी के मुताबिक ,स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बताया गया कि भारत में आने वाले सभी अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में 2 प्रतिशत का कोरोना वायरस का टेस्ट जारी होगा । बता दें, विदेशी से आने वाले यात्रियों के आगमन पर फिलहाल 2 प्रतिशत तक रेंडम आधार पर कोरोना वायरस टेस्ट किया जा रहा है।

एक जनवरी को लागू हुए थे नियम

नए साल के मौके पर पूर्वी एशिया में कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण केंद्र सरकार ने नए कदम उठाते हुए 1 जनवरी 2023 से चीन, हांगकांग, जापान, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट को अनिवार्य कर दिया था। इसके साथ ही ‘एयर सुविधा’ पोर्टल पर यात्रा से जुड़ी जानकारी भरने को भी कहा था।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद