Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: अहमदाबाद पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज, कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखेंगे टेस्ट मैच

गुजरात: अहमदाबाद पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई PM एंथनी अल्बनीज, कल प्रधानमंत्री मोदी के साथ देखेंगे टेस्ट मैच

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज होली के दिन यानी आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात आ गए हैं। इस दौरान पीएम अल्बनीज ने साबरमती आश्रम पहुंचकर गांधी जी को नमन किया है। इसके बाद 9 मार्च को वह पीएम मोदी के साथ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी […]

(साबरमती आश्रम में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज)
inkhbar News
  • Last Updated: March 8, 2023 21:50:58 IST

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज होली के दिन यानी आज तीन दिवसीय भारत दौरे पर गुजरात आ गए हैं। इस दौरान पीएम अल्बनीज ने साबरमती आश्रम पहुंचकर गांधी जी को नमन किया है। इसके बाद 9 मार्च को वह पीएम मोदी के साथ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी टेस्ट मैच देखेंगे। यह मैच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत के दौरे को लेकर बोले अल्बनीज

बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज ने तीन दिवसीय भारत दौरे से पहले बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया के संबंध तो वैसे पहले से ही मजबूत हैं, लेकिन यह और मजबूत हो सकते हैं। अल्बनीज ने आगे कहा कि दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत करना हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर टिकी है। ये हमारे रक्षा, आर्थिक और तकनीकी हितों को बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने की संयुक्त प्रतिबद्धता को दिखाती है।

अर्थव्यवस्थाओं की मजबूती प्राथमिकता

पीएम अल्बनीज ने कहा कि एक मजबूत भारत-ऑस्ट्रेलिया साझेदारी दोनों ही देशों की स्थिरता के लिए अच्छी है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों की बेहतर साझेदारी से ज्यादा व्यापार और निवेश होने की उम्मीद है। ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि अर्थव्यवस्थाओं को मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है, इससे दोनों देशों के लोगों को सीधे लाभ पहुंचेगा।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद