सूरत. पीएम मोदी गुजरात चुनाव 2017 के दो दिन के चुनावी दौरे के तहत सूरत पहुंच गए हैं. गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज पीएम गुजरात में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. 4 दिसंबर को पीएम धरमपुर, भावनगर, जूनागढ़ और जामनगर में रैलियां करेंगे. इससे पहले पीएम मोदी गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में 27 और 29 नवंबर को 8 रैलियां कर चुके हैं. गौरतलब है, गुजरात विधानसभा की 182 सीटों के लिए 9 और 14 दिसंबर को दो फेज में वोटिंग होगी. हिमाचल प्रदेश के साथ ही गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे.
इससे पहले रविवार को पीएम मोदी ने 3 रैलियों को संबोधित किया था. पीएम की पहली रैली भरूच दूसरी सुरेंद्रनगर और तीसरी रैली राजकोट में थी. भरुच रैली में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए जातिवाद की राजनीति करने का आरोप लगाया था. पीएम ने अपने संबोधन में कहा था कि जातिवाद की राजनीति करने वालों का यूपी निकाय चुनाव में सफाया हो गया. इसके बाद पीएम मोदी ने सुरेंद्र नगर रैली में भी कांग्रेस पर जमकर हमला किया था. सुरेंद्र नगर रैली के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में श्री स्वामी नारायण गुरुकुल विश्विद्यालय प्रतिष्ठान के एक कार्यक्रम में शिरकत की थी.
इसके बाद पीएम मोदी ने राजकोट रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम ने कहा, ‘बीजेपी की सरकार में गुजरात ने शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि के क्षेत्र में अपार तरक्की की है. गुजरात में विकास दूसरे राज्यों के लिए सीख बन चुका है. बीजेपी से पहले कांग्रेस की सरकार में ऐसा कुछ भी नहीं था. पीएम ने
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए आगे कहा कि भ्रष्टाचार, जातिवाद, सांप्रदायिकता और भाई-भतीजावाद कांग्रेस की पहचान बन चुका है. देश का युवा अब कांग्रेस को स्वीकार करने को तैयार नहीं है. बीजेपी सरकार में भारत ने विश्व में एक नई पहचान हासिल की है. पीएम ने आगे कहा कि पूर्व सरकार में कई क्षेत्रों में भारत की रैंकिंग काफी खराब रही थी. यही वजह है कि यूपी की जनता ने निकाय चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस को नकार दिया.
गुजरात चुनाव 2017: राजकोट में बोले PM मोदी, कांग्रेस की पहचान- भ्रष्टाचार, जातिवाद और भाई-भतीजावाद