Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • High Alert in Srinagar Awantipora Air Base: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

High Alert in Srinagar Awantipora Air Base: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की चेतावनी, हाई अलर्ट पर सुरक्षाबल

High Alert in Srinagar Awantipora Air Base: इंटेलीजेंस की खबर के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की चेतावनी है. इसी के बाद सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की आशंका के चलते इंटेल एजेंसियों द्वारा चेतावनी दिए जाने के बाद श्रीनगर और अवंतीपोरा क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के ठिकानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

High Alert in Srinagar Awantipora Air Base
inkhbar News
  • Last Updated: May 17, 2019 10:30:24 IST

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमले की आशंका के चलते इंटेल एजेंसियों द्वारा श्रीनगर और अवंतीपोरा क्षेत्र में भारतीय वायु सेना के ठिकानों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.पिछले महीने, रिपोर्टों ने कहा था किजैश ए मोहम्मद जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में फिर से सुरक्षा बलों पर हमला करने की योजना बना रहा है. इंटेल एजेंसियों ने चेतावनी दी थी कि हमले को जिले के लेटिपोरा क्षेत्र में अंजाम दिया जा सकता है.

भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाकर किए गए बालाकोट हवाई हमलों के बाद घाटी में संभावित आतंकी हमलों की कई खबरें सामने आई हैं. घाटी में सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए आतंकवादी द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले संभावित मोडस ऑपरेंडी के संदर्भ में ताजा चेतावनी है. रिपोर्ट के अनुसार, आतंकवादी वाहन का उपयोग नहीं करेगा जैसा कि 14 फरवरी के पुलवामा हमले के दौरान किया गया था लेकिन इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का उपयोग करके सुरक्षा प्रतिष्ठानों, शिविरों और इमारतों को लक्षित करेगा.

14 फरवरी को, जैश ए मोहम्मद ऑपरेटिव आदिल अहमद डार ने अपने आईईडी लादे वाहन को एक चलती सीआरपीएफ के काफिले में घुसा दिया, जिससे कम से कम 40 कर्मियों की मौत हो गई. इसके जवाब में, भारत ने 26 फरवरी को नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में आतंकी संगठनों के प्रशिक्षण शिविरों को निशाना बनाकर हवाई हमले किए.

अगले दिन, पाकिस्तान ने भारतीय हवाई क्षेत्र को भेदने का असफल प्रयास किया और डॉगफाइट के दौरान एक एफ -16 खो दिया. विंग कमांडर अभिनंदन द्वारा संचालित भारत के मिग 21 बाइसन में से एक पीओके में भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अभिनन्दन को वाघा सीमा के माध्यम से तीन दिनों के भीतर भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया गया.

China on Jammu Kashmir Arunachal: भारत के आगे चीन ने टेके घुटने, नक्शे में माना पूरा जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश है इंडिया का हिस्सा

Hurriyat Syed Ali Shah Geelani Income tax: नरेंद्र मोदी सरकार ने अलगाववादी हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी पर कसा शिकंजा, आयकर विभाग ने जब्त की दिल्ली की प्रॉपर्टी

Tags