Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMD Alert : इन राज्यों में होगी भीषण ठंड, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert : इन राज्यों में होगी भीषण ठंड, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कल धूप ने लोगों को काफी राहत दी। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और बारिश ने भीषण ठंड को तेज कर दिया था. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आईएमडी ने कहा कि बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई […]

IMD Alert
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2022 14:05:01 IST

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी में कल धूप ने लोगों को काफी राहत दी। पिछले कुछ दिनों से शीतलहर और बारिश ने भीषण ठंड को तेज कर दिया था. वहीं, उत्तर भारत के कई इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आईएमडी ने कहा कि बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में लोगों को अपनी चपेट में लेने वाली ठंड से अगले कुछ दिनों तक राहत मिलेगी.

आईएमडी ने कहा कि कड़ाके की ठंड का सबसे बड़ा कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी है. आईएमडी ने कहा कि यूपी में अगले चार दिनों तक ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. इतना ही नहीं, पूर्वी और पश्चिमी यूपी में भी लोगों को सुबह घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।

कोहरे के कारण दृश्यता कम हो जाती है और आवाजाही में भी समस्या होती है। वहीं, आने वाली ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अनुमान के मुताबिक कई शहरों में तापमान 3 डिग्री तक जा सकता है।

आईएमडी ने अगले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल, असम और अन्य क्षेत्रों में बारिश की भविष्यवाणी की है। 2 फरवरी से 4 फरवरी के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी की संभावना है। 3 फरवरी को जम्मू, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में भी भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना है।

31 जनवरी से 2 फरवरी तक, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय और नागालैंड-मणिपुर, मिजोरम-त्रिपुरा में अलग-अलग से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा कि अगले दो दिनों तक पुडुचेरी, तमिलनाडु के कराईकल और केरल के माहे के विभिन्न हिस्सों में हल्की बारिश और शुष्क मौसम की संभावना है।

Budget session 2022 : बजट सत्र से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने किया ये काम

PM Modi pays Tributes to Bapu : बापू की पुण्यतिथि पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ’30 जनवरी का यह दिन है हमारा…’

Tags