Inkhabar

उद्योगपति नवीन जिंदल को मिली जान से मारने की धमकी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केंद्रीय जेल से पत्र लिखकर जिंदल कंपनी के चेयरमैन और उद्योगपति नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा बदमाश ने जिंदल से पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड (करीब 50 करोड़) की फिरौती भी मांगी । 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम ने देने पर उन्हें […]

उद्योगपति नवीन जिंदल
inkhbar News
  • Last Updated: January 25, 2023 11:00:17 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर केंद्रीय जेल से पत्र लिखकर जिंदल कंपनी के चेयरमैन और उद्योगपति नवीन जिंदल को जान से मारने की धमकी दी गई है। इसके अलावा बदमाश ने जिंदल से पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड (करीब 50 करोड़) की फिरौती भी मांगी । 48 घंटे के भीतर फिरौती की रकम ने देने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई। फिलहाल पुलिस ने मामले में प्राथमिकी को दर्ज कर लिया है।

क्या है पूरा मामला

मामले पर जिंदल स्टील एंड पावर के महाप्रबंधक सुधीर राय ने बताया कि, कंपनी के पास 18 जनवरी को डाक के जरिए  एक लिफाफा आया जिसमें कंपनी के मालिक नवीन जिंदल का नाम लिखा हुआ था। जब  लिफाफे को खोला गया तो उसमें धमकी भरा पत्र मिला, जिसमें अभद्र भाषा के अलावा पांच मिलियन ब्रिटिश पाउंड की फिरौती मांगी हुई थी, ये पैसा ना देने पर नवीन जिंदल को जान से मारने की बात पत्र में की गई है।

पुलिस का बयान

मामले पर रायगढ़ जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिंदल को एक पत्र के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। ये धमकी भरा पत्र रायगढ़ स्थित जिंदल फैक्टरी में डाक से सोमवार को मिला था और नवीन जिंदल से 48 घंटे के भीतर 50 लाख  ब्रिटिश पौंड की मांग फिरौती के तौर पर भी की गई है, पैसा ना देने पर उनको जान से मारने का ज्रिक इस पत्र में किया गया है।

फिलहाल पुलिस ने सोमवार की रात कंपनी के अधिकारी सुधीर रॉय की लिखित शिकायत पर बिलासपुर केंद्रीय जेल में बंद कैदी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह पहुंचे दिल्ली, गणतंत्र दिवस के है मुख्य अतिथि