Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ISIS ने ली श्रीनगर के जकूरा पुलिस स्टेशन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी

ISIS ने ली श्रीनगर के जकूरा पुलिस स्टेशन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी

श्रीनगर के जकूरा पुलिस स्टेशन पर शुक्रवार को हुए हमले पर ISIS ने दावा करते हुए कहा है कि पुलिस स्टेशन पर हुआ आतंकी हमला आईएसआईएस के आतंकी ने ही किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईएस कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया के जरिए भड़काने में लगे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस साजिश के पीछे पाकिस्तान है.

ISIS
inkhbar News
  • Last Updated: November 19, 2017 14:26:48 IST

श्रीनगरः शुक्रवार को श्रीनगर के जकूरा में पुलिस स्टेशन पर हुए हमले की जिम्मेदारी ISIS ने जिम्मेदारी ली है. ISIS ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर अरबी भाषा में लिखते हुए यह दावा किया है हमला के ISIS के आतंकवादी ने अंजाम दिया था. जिसमें जकूरा पुलिस थाने पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर भी शहीद हो गए थे, जबकि एसपीओ गंभीर रूप से घायल हुए थे. बता दें कि पुलिस स्टेशन के पास ही मौजूद बाग से एक आतंकवादी की लाश मिली थी. आंतकी ने आईएस की काले रंग की टीशर्ट पहन रखी थी. आईएस की वेबसाइट ने हमले के एक दिन बाद दावा किया कि जकूरा में पुलिस स्टेशऩ पर उसने हमला कराया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विश्व का सबसे खूंखार आतंकी संगठन कश्मीर में अपनी पैठ बनाने में जुटा हुआ है. हाल ही में कश्मीर में 23 अक्टूबर को इंटेलिजेंस एजेंसी ने एक ट्विटर हैंडल को ट्रैक किया था.जिसमें बताया गया था कश्मीर में आईएसआईएस का पहला समूह तैयार है. इस हैंडल को फिल्हाल सस्पेंड कर दिया गया है. इंटेलिजेस एजेंसी इस मैसेज की जांच कर रही है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों में घाटी में अक्सर आईएसआईएस के झंडे देखने को मिलते रहे हैं और आतंकवादियों के मारे जाने बाद उनके ऊपर भी ISIS का झंडा देखने को मिल चुका है.

सोशल मीडिया से युवाओं को भटका रहे आतंकी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकी युवाओं का भड़काने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं. सूत्रों की माने तो इन हैंडलर्स को पाकिस्तान का समर्थन है.

रेडिक्लाईजेशन पर रहेगी गृह मंत्रालय की नजर
बढ़ती रेडिक्लाईजेशन की घटनाओं के चलते अब गृह मंत्रालय सख्त हो गया है. मंत्रालय ने पहली बार डिवीजन बनाकर इससे निपटने का अलग प्लान तैयार किया है. जिसका नाम गृह मंत्रालय ने काउंटर टेररिज्म एंड काउंटर रेडिक्लाईजेशन (CTCR) डिविजन रखा है.

यह भी पढ़ें- ISIS ने ऑडियो टेप जारी कर कुंभ और त्रिशुर में बड़े आतंकी हमले की दी धमकी

यह भी पढ़ें- UP ATS के हत्थे चढ़ा ISIS आतंकी, मुंबई एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

 

Tags