Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आतंकी मुगीस अहमद के जनाजे में लगे ISIS के नारे, जकूरा मुठभेड़ में हुआ था ढेर

आतंकी मुगीस अहमद के जनाजे में लगे ISIS के नारे, जकूरा मुठभेड़ में हुआ था ढेर

शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के जकूरा में मुठभेड़ के दौरान मारे गए आतंकवादी मुगीस अहमद की अंतिम यात्रा में ISIS के समर्थन में मारे लगे. मुगीस के जनाने में शामिल लोगों ने आतंकी के शव को आईएसआईएस के झंडे में लपेटकर उसकी अंतिम यात्रा निकाली.

ISIS
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2017 12:30:49 IST

श्रीनगरः शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के जकूरा में हुए सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में मारे गए आतंकी मुगीस अहमद मीर की शव यात्रा में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए. आतंकी की अंतिम यात्रा में शामिल हुए लोगों ने आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारे लगाए. शनिवार को श्रीनगर-गुलमर्ग रोड पर स्थित पंपोर में तहरीक-उल-मुजाहिदीन के आतंकी मुगीस को दफनाया. इस दौरान शव अंतिम यात्रा में शामिल आक्रोशित लोगों सुरक्षाबलों और अलगाववादी संगठन हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के खिलाफ भी नारेबाजी की. बता दें कि पहले भी आतंकियों की अंतिम यात्रा में इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारे लगाए जा चुके हैं.

मुगीस के जनाजे में मौजूद लोगों ने न सिर्फ इस्लामिक स्टेट के समर्थन में नारेबाजी की बल्कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने आतंकी जाकिर मूसा के समर्थन में नारे भी लगाए. लोगों ने आतंकी मुगीस के शव को इस्लामिक स्टेट के झंडे में लपेटा हुआ था. घाटी में एक बार फिर से हुई नारेबाजी के बाद इसे आईएसआईएस की दस्तक के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि रविवार को कश्मीर के आईजी मुनीर खान ने आईएस की मौजूदगी से साफ इनकार किया है.

बता दें कि श्रीनगर के बाहरी इलाके जकूरा में सुरक्षाबलों ने सैन्य कार्रवाई कर आतंकी मुगीस अहमद मीर को मार गिराया था. रविवार को मुगीस का जनाना उठना था. इस दौरान उसके समर्थकों ने इस्लामिक स्टेट के झंडे में लपेटकर अंतिम यात्रा निकाली. राज्य में पुलिस आईजी मुनीर ने बताया कि आतंकी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद अब आईएस कमांडर की कमान संभालने वाले जाकिर मूसा को लोगों का समर्थन नहीं मिल पा रहा है. हालांकि मुनीर खान ने यह भी कहा कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि प्रदेश में आईएस का कोई प्रभाव है भी की नहीं और यदि है तो वह किन इलाकों में है और कितना है.

यह भी पढ़ें- ISIS ने ली श्रीनगर के जकूरा पुलिस स्टेशन में हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी

यह भी पढ़ें- ISIS ने ऑडियो टेप जारी कर कुंभ और त्रिशुर में बड़े आतंकी हमले की दी धमकी

https://youtu.be/g1GyeXc4a88

 

Tags