Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Israel-Hamas War Viral Video: 37 दिन बाद मलबे से जिंदा बाहर निकला मासूम, वीडियो वायरल

Israel-Hamas War Viral Video: 37 दिन बाद मलबे से जिंदा बाहर निकला मासूम, वीडियो वायरल

नई दिल्ली: इजरायल और हमास(Israel-Hamas War Viral Video:) में जारी इस महायुद्ध के बीच गाजा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। बता दें कि यहां एक बच्चा 37 दिन बाद मलबे के नीचे जिंदा मिला है। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट […]

Israel-Hamas War Viral Video: Innocent child comes out alive from the debris after 37 days, video goes viral
inkhbar News
  • Last Updated: November 29, 2023 19:25:27 IST

नई दिल्ली: इजरायल और हमास(Israel-Hamas War Viral Video:) में जारी इस महायुद्ध के बीच गाजा से एक हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है। बता दें कि यहां एक बच्चा 37 दिन बाद मलबे के नीचे जिंदा मिला है। इस बच्चे का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, जो बच्चा मलबे के नीचे जिन्दा मिला है, उसका जन्म इजरायल और हमास जंग शुरू होने के कुछ दिन पहले ही हुआ था।

37 दिनों तक मलबे के नीचे दबा रहा बच्चा

बता दें कि इजरायली बमबारी में इस मासूम से बच्चे का घर और उसके माता-पिता तबाह हो गए। गौरतलब है कि इस बच्चे के परिवार के बारे में कुछ भी पता नहीं चल पाया है। ये भी नहीं पता कि वो अब इस दुनिया में हैं या नहीं। मलबे में दबे होने के बाद भी यह बच्चा 37 दिनों तक जिंदा रहा। नागरिक सुरक्षा सदस्य और फोटोग्राफर नूह अल शघनोबी ने इस मासूम की कहानी बताते हुए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि बच्चा एक टूटे हुए घर के अंदर से तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद निकाला गया।

जिन्दा देख हैरान रह गए बचाव कर्मी

वीडियो में देखा जा सकता है कि जब इस बच्‍चे को निकाला गया तो वहां मौजूद लोग चिल्लाने लगे। उन्‍होंने ऊपर वाले का शुक्रिया अदा किया। बचाव दल भी मासूम को जिन्दा देख हैरान था। बता देंबता दें कि वीडियो में सभी लोग उसे गोद में लेकर प्यार करते दिख रहे हैं। वीडियो में भी देखा जा सकता है कि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ्य है।

 

यह भी पढ़े: Indian Head Coach: एक बार फिर इंडियन टीम के कोच बने राहुल द्रविड़, BCCI ने दी जानकारी