Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Forcibly operation: बेरहम डॉक्टर ने बिना बीमारी के जबरन की सर्जरी, महिला रोती रही लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी

Forcibly operation: बेरहम डॉक्टर ने बिना बीमारी के जबरन की सर्जरी, महिला रोती रही लेकिन डॉक्टर ने एक न सुनी

Forcibly operation in Jaipur राजस्थान: Forcibly Operation  राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में आई महिला का बिना बीमारी के ही ऑपरेशन कर दिया गया. महिला अपने पति के पथरी का इलाज के लिए अस्पताल आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने जबरन महिला के घुटने का ऑपरेशन कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि […]

बेरहम डॉक्टर ने बिना बिमारी के जबरन की सर्जरी
inkhbar News
  • Last Updated: December 22, 2021 16:33:13 IST

Forcibly operation in Jaipur

राजस्थान: Forcibly Operation  राजस्थान की राजधानी जयपुर के एक अस्पताल में आई महिला का बिना बीमारी के ही ऑपरेशन कर दिया गया. महिला अपने पति के पथरी का इलाज के लिए अस्पताल आई थी, लेकिन डॉक्टरों ने जबरन महिला के घुटने का ऑपरेशन कर दिया. गांव वालों का आरोप है कि इससे पहले भी डॉक्टरों ने कईं लेगों के साथ ऐसा किया है. ऐसा इसलिए किया जा रहा क्योंकि चिरंजीवी योजना के तहत बीमा का लाभ उठा सकें. 

क्या है मामला

महिला जब अपने पति का ऑपरेशन कराने के लिए जयपुर पहुंची थी तब अस्पताल वालों ने पहले पति का MIR किया फिर डॉक्टरों ने कहा कि ऑपरेशन दोनों को ही कराने होंगे नहीं तो MIR के सात-सात हजार रूपए देने होंगे. पति को इंजेक्शन देकर उसके रीढ़ की हड्डी पर चीरा लगा दिया. इस मामले पर जयपुर के मुख्य चिकित्साधिकारी नरोत्तम शर्मा ने बताया कि 3 डॉक्टरों की टीम बनाई गयी है जो मामले की जांच कर रही है.

एक महिला के साथ तो और भी बुरा हुआ अजमेर के बाड़िया गांव का है जहां एक 70 साल की भंवरी देवी का सांस फूलता रहता था. जब वो इलाज के लिए अस्पताल गयी तो अस्पताल वालों ने जबरन उसके घुटने का ऑपरेशन कर दिया. भंवरी को बेहतर इलाज के लिए जयपुर लाया गया और बीमा के पेपर पर अँगूठा लगवाकर उसका ऑपरेशन कर दिया गया.

राजस्थान सरकार में जयपुर के मंत्री प्रताप सिंह खाचारियावास ने बताया कि अस्पताल पर FIR दर्ज कर ली गई है, और मामले की जांच की जा रही है. सरकार का कहना है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें :-

Gadar 2 Shooting Controversy: गदर 2 के शूटिंग पर बवाल, मेकर्स को मिला 56 लाख का बिल

Hina Khan Bridal Look एक्ट्रेस की अदाओं से धड़का फैंस का दिल

 

Tags