Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • J&K: काजीगुंड में जवानों के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

J&K: काजीगुंड में जवानों के काफिले पर हमला, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में आतंकियों व सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए वहीं जवान शहीद हो गया है. मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया वहीं एक जवान जख्मी है. मारे गए दोनों आतंकी पाकिस्तान से थे.

Sri Nagar
inkhbar News
  • Last Updated: December 5, 2017 08:38:44 IST

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर में दक्षिणी कश्मीर के कुलगाम जिले के काजीगुंड में सोमवार को आतंवादियों ने सेना के काफिले पर हमला कर दिया. जिसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए वहीं एक जवान शहीद हो गया और एक जवान घायल हो गया. घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मुठभेड़ के दौरान हाईवे पर यातायात ठप रहा. डीजीपी डॉ. एसपी वैद ने ट्वीट कर के बताया कि हमने लश्कर का डिवीजनल कमांडर फुरकान तथा अबु माविया को मार गिराया है. इस्राइल के मारे जाने के बाद फुकरान डिवीजनल कमांडर बना था.

सैन्य वाहनों का काफिला सोमवार दोपहर को श्रीनगर की तरफ जा रहा था. तभी बोनीगाम के पास आतंकियों ने काफिले पर हमला कर दिया. एसएसपी कुलगाम श्रीधर पाटिल ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का मौका देने बावजूद वे नहीं माने. जिस कारण मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि मुठभेड़स्थल के आसपास स्थित मकानों के सभी लोगों को सुरक्षितत स्थानो पर पहुंचाया गया. इसी बीच बड़ी संख्या में आतंकी समर्थक भी भड़काऊ नारेबाजी करते हुए मुठभेड़स्थल व उससे सटे इलाकों में आ गए और उन्होंने जवानों पर पथराव शुरू कर दिया. उन्हें काबू करने के लिए सुरक्षाबलों को बल का प्रयोग करना पड़ा. जिसमें 15 लोग जख्मी हो गए.

अफवाहों औऱ शरारती तत्वों से निपटने के लिए प्रशासन ने अनंतनाग,काजीगुंड व कुलगाम में इंटरनेट व रेल सेवा पर रोक लगा दी. संबंधित अधिकारियों ने बताया कि शाम सात बजे आतंकियों की तरफ से गोलियों की बौछार पूरी तरह बंद हो गई. इस दौरान एक धमाके में वह इमारत भी नष्ट हो गई जिसमें आतंकियों ने शरण ली थी. आधे घंटे के बाद सुरक्षालो के तलाशी लेने में दो आतंकियों के शव मिले.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान: पेशावर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमले में 9 की मौत, 37 घायल

सबरीमाला मंदिर: भक्तों की जिंदगी पर मंडरा रहा खतरा, ISIS ने दी पानी और खाने में जहर मिलाने की धमकी

 

Tags