Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kalicharan Maharaj sent to judicial custody: कालीचरण महाराज को नहीं मिली बेल, जेल में मनेगा नया साल

Kalicharan Maharaj sent to judicial custody: कालीचरण महाराज को नहीं मिली बेल, जेल में मनेगा नया साल

Kalicharan Maharaj sent to judicial custody नई दिल्ली. Kalicharan Maharaj sent to judicial custody महात्मा गाँधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने कालीचरण महराज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गुरुवार को रायपुर की एक अदालत ने उन्हें 2 दिन के पुलिस हिरासत में भेजा था, लेकिन उससे पहले […]

Kalicharan Maharaj sent to judicial custody
inkhbar News
  • Last Updated: December 31, 2021 21:34:47 IST

Kalicharan Maharaj sent to judicial custody

नई दिल्ली. Kalicharan Maharaj sent to judicial custody महात्मा गाँधी पर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में कोर्ट ने कालीचरण महराज को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गुरुवार को रायपुर की एक अदालत ने उन्हें 2 दिन के पुलिस हिरासत में भेजा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें अदालत में हाजिर किया, जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। छत्तीसगढ़ पुलिस ने कालीचरण महाराज को गुरुवार को मध्य प्रदेश से महात्मा गांधी के खिलाफ गलत शब्द बोलने के आरोप में गिरफ्तार किया था. रायपुर के पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक विशेष जानकारी पर कार्य करते हुए रायपुर पुलिस की एक टीम ने खजुराहो शहर से 25 किमी दूर बागेश्वर धाम के पास किराए के कमरे से कालीचरण उर्फ ​​अभिजीत धनंजय सरग को लगभग 4 बजे गिरफ्तार किया

बीजेपी और कांग्रेस के बीच तनातनी

वहीँ इस कार्रवाई के बाद बीजेपी और कांग्रेस में तनातनी का माहौल है. दरअसल, बीजेपी शासित मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के बीच कालीचरण महाराज की गिरफ़्तारी के बाद बयानबाजी जारी है. मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कार्रवाई अंतर-राज्य प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. वहीँ दूसरी ओर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसका विरोध करते हुए उनसे सवाल किया, क्या वे नहीं चाहते कि महात्मा गाँधी का अपमान करने वाले व्यक्ति को सज़ा मिले, क्या वे इस फैसले से खुश नहीं है? उन्होंने कहा कि दुनिया को जिसनें शांति और अमन का ज्ञान दिया ऐसे राष्ट्रपिता के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले लोगो को खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें :-

Pawan Singh New Song: पवन सिंह का नया गाना ‘एहि खातिर आरा अईले’ जमकर हो रहा वायरल

PM Modi at Bareilly Airport: बरेली एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री ने परखी भाजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारी