Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बालासोर ट्रेन हादसा: घायलों से मिलने कल ममता बनर्जी जाएंगी ओडिशा

बालासोर ट्रेन हादसा: घायलों से मिलने कल ममता बनर्जी जाएंगी ओडिशा

कोलकाता : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी […]

ममता बनर्जी कल जाएंगी ओडिशा
inkhbar News
  • Last Updated: June 5, 2023 17:32:18 IST

कोलकाता : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को हुए भीषण ट्रेन हादसे में अभी तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं एक हजार से ज्यादा यात्री घायल है. फिलहाल दुर्घटनास्थल में राहत और बचाव कार्य का काम लगभग पूरा हो चुका है. वहीं रविवार की शाम तक रेलवे ट्रैक से मलबा भी हटा दिया गया है. हादसे के बाद अब ट्रैक से ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो चुकी है.

कल जाएंगी ओडिशा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी कल यानी 6 जून को ओडिशा में भर्ती घायलों को देखने के लिए जाएंगी. पश्चिम बंगाल के मृतकों को ममता बनर्जी ने मुआवजा देने का भी ऐलान किया है. ममता बनर्जी ने मौत के आंकड़ों पर भी सवाल उठाए थे.

151 शवों की हुई पहचान

इसी बीच जानकारी सामने आई है कि बालासोर हादसे में जान गंवाने वाले 151 यात्रियों के शवों की पहचान की जा चुकी है. शवों की पहचान होने के बाद जरूरी कागजाती कार्रवाई करने के बाद परिवारों को शव दे दिए गए है. वहीं शवों को ले जाने के लिए ओडिशा सरकार द्वारा निशुल्क व्यवस्था की गई है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ओडिशा में हुए रेल हादसे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इस पत्र में उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर जमकर निशाना साधा है. खड़गे ने पीएम मोदी को लिखे अपने पत्र में सवाल पूछते हुए कहा है कि रेल मंत्री ने हादसे की सीबीआई जांच की मांग क्यों की? सीबीआई अपराधों की जांच करने के लिए है ना कि रेल दुर्घटनाओं की.

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा

Balasore Train Accident: लापरवाही के चलते हुई दुर्घटना , तेजस्वी यादव का ट्रेन हादसे पर आया बयान