Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • प्रेग्नेंसी किट, कई लड़कियों से संपर्क… चार्जशीट में पता चले श्रद्धा हत्याकांड के कई ‘राज’

प्रेग्नेंसी किट, कई लड़कियों से संपर्क… चार्जशीट में पता चले श्रद्धा हत्याकांड के कई ‘राज’

नई दिल्ली: पूरे देश को झकझोर के रख देने वाले श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली की एक अदालत में केस से जुड़ा आरोपपत्र दायर किया गया है जिसमें दिल्ली पुलिस ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला ऐप के जरिए एक […]

Shraddha Murder Case
inkhbar News
  • Last Updated: February 8, 2023 11:21:58 IST

नई दिल्ली: पूरे देश को झकझोर के रख देने वाले श्रद्धा हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. दिल्ली की एक अदालत में केस से जुड़ा आरोपपत्र दायर किया गया है जिसमें दिल्ली पुलिस ने कई सनसनीखेज दावे किए हैं. चार्जशीट में कहा गया है कि हत्यारोपी आफताब अमीन पूनावाला ऐप के जरिए एक साथ कई लड़कियों को डेट कर रहा था. इतना ही नहीं वह एक लड़की को हत्या के बाद उस मकान पर भी लेकर आया था जहां उसने श्रद्धा वालकर के शव के टुकड़े छिपाए थे.

हत्याकांड से जुड़ा बड़ा अपडेट

चार्जशीट बताती है कि ‘बम्बल’ ऐप पर 2018-19 में श्रद्धा और आफताब की दोस्ती हुई थी. पहली बार दोनों के बीच 17 मई 2019 को संबंध बने थे। वालकर का परिवार जानता था कि दोनों के बीच संबंध है. परिवार ने श्रद्धा के पास प्रेग्नेंसी टेस्ट किट देख लिया था और उनके संबंधों पर आपत्ति जताई थी. चार्जशीट में आगे कहा गया है कि अक्टूबर 2019 में वालकर को मुंबई में किराए के मकान में लेकर आया था. लेकिन आफताब श्रद्धा के अलावा कई अन्य लड़कियों के साथ बातचीत रख रहा था. इस बात का पता जब श्रद्धा को चला तो दोनों के रिश्ते में कड़वाहट पैदा हुई. आफताब ने अपने बयान में खुलासा किया कि श्रद्धा उसे परेशान करती थी इसलिए वह उससे छुटकारा पाना चाह रहा था।

 

चार्जशीट की बड़ी बातें

1. दिल्ली पुलिस का आरोप है कि मर्डर करने से पहले ही श्रद्धा डर के साये में जी रही थी. श्रद्धा को लगातार अपनी जान को खतरा महसूस हो रहा था।

2. आफताब ने पहले पुलिस को गुमराह किया और झूठा बयान दिया था. झूठे बयान के अनुसार उसने वालकर की हत्या करने के बाद उसके शव के टुकड़े कर जला दिए थे. आफताब ने यहां तक कहा था कि हत्या के बाद उसने पत्थर पीसने वाली मशीन से हड्डियां पीस कर हवा में उड़ा दिया है।

 

3. कुल 6,629 पन्नों की चार्जशीट दायर की गई है जिसमें कहा गया है कि श्रद्धा की हत्या के तुरंत बाद आरोपी ने कई लड़कियों को डेट किया. जब भी लड़की उसके फ्लैट पर जाती थी तो आफताब फ्रीज साफ कर देता था. इस दौरान आफताब श्रद्धा के शव के टुकड़ों को कभी रसोई के ऊपरी दराज में तो कभी निचले दराज में छिपा देता था.

4. 18 मई 2022 को आफताब पूनावाला (28) ने श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी थी. टुकड़ों को फेंकने से पहले करीब तीन हफ्ते तक उन्हें फ्रिज में रखा गया था.

5. चार्जशीट पर मेट्रोपोलिटन मैजिस्ट्रेट अविरल शुक्ला ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को निर्देश दिया है कि वह इसकी कॉपी आरोपी और उसके वकील को भी भेजें. 21 फरवरी की तारीख दस्तावेजों की जांच के लिए तय की गई है।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद