Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mimicry Controversy Update: मिमिक्री विवाद ने पकड़ा तूल, अधीर रंजन ने दी सफाई

Mimicry Controversy Update: मिमिक्री विवाद ने पकड़ा तूल, अधीर रंजन ने दी सफाई

नई दिल्ली: मंगलवार (19 दिसंबर) को दोनों सदनों से सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते नजर आए. राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल उतारते हुए धनखड़ का वीडियो भी बना रहे थे. अब इस पूरे मामले (Mimicry Controversy […]

Mimicry Controversy Update: मिमिक्री विवाद ने पकड़ा तूल, अधीर रंजन ने दी सफाई
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 18:58:35 IST

नई दिल्ली: मंगलवार (19 दिसंबर) को दोनों सदनों से सदस्यों के निलंबन को लेकर विपक्ष के सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारते नजर आए. राहुल गांधी उपराष्ट्रपति की नकल उतारते हुए धनखड़ का वीडियो भी बना रहे थे. अब इस पूरे मामले (Mimicry Controversy Update) ने तूल पकड़ ली है. राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने इस घटना को अपनी जाति का अपमान बताया है. वहीं, अधीर रंजन चौधरी ने इसपर सफाई दी है.

सभापति जगदीप धनखड़ ने क्या कहा

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि मुझे इसकी परवाह नहीं है कि आप जगदीप धनखड़ का कितना अपमान करते हैं. इसके बाद उन्होंने कहा कि मैं भारत के उपराष्ट्रपति, किसान समुदाय, अपनी जाति का अपमान बर्दाश्त नहीं कर सकता. जगदीप धनखड़ के इस बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि उनकी जाति को भी निशाना बनाया गया है. आगे उन्होंने कहा कि मुझे सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है.

अधीर रंजन ने दी सफाई

वहीं, इस पूरे मामले (Mimicry Controversy Update) पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मिमिक्री एक कला है. उन्होंने कहा कि मिमिक्री राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को लेकर की गई, यह बात किसी ने भी वहीं कहा है. सभापति से सवाल करते हुए रंजन चौधरी ने कहा कि क्या इतने सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति को जाति की बात करना शोभा देता है.

यह भी पढ़ें: Mimicry Controversy: बीजेपी की महिला सांसदों ने किया विरोध प्रदर्शन, कल्याण बनर्जी से माफी की मांग