Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • मॉडल ने लगाया लव जिहाद का आरोप, कहा- यश बनकर तनवीर खान ने की दोस्ती, FIR दर्ज

मॉडल ने लगाया लव जिहाद का आरोप, कहा- यश बनकर तनवीर खान ने की दोस्ती, FIR दर्ज

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मुंबई की एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ समय से तनवीर अख्तर नाम का एक व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इतना ही नहीं तनवीर अख्तर मॉडल पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बना […]

Love Jihad With Model Manvi Raj In Jharkhand Blamed Tanveer Akhtar Khan
inkhbar News
  • Last Updated: May 31, 2023 15:06:44 IST

मुंबई: महाराष्ट्र के मुंबई में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां मुंबई की एक मॉडल ने आरोप लगाया है कि पिछले कुछ समय से तनवीर अख्तर नाम का एक व्यक्ति उसे ब्लैकमेल कर रहा है. इतना ही नहीं तनवीर अख्तर मॉडल पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बना रहा है.

दरअसल मॉडल साल 2020 में रांची में एक मॉडलिंग कंपनी के कांटेक्ट में आई थीं, जहां यश नाम के शख्स ने उन्हें नौकरी पर रखा था. वहीं फिर कुछ महीनों बाद उसे पता चला कि जो शख्स अब तक अपना नाम यश बता रहा था उसका असली नाम तनवीर अख्तर खान है.

नज़दीकियां बढ़ाकर ली आपत्तिजनक तस्वीरें

मॉडल मानवी राज की तरफ से आरोप लगाया गया है कि तनवीर अख्तर नाम के शख्स ने धीरे-धीरे उससे नज़दीकियां बढ़ाई और एक दिन उसे बेहोशी की दवा देकर उसकी अपतिजनक तस्वीरें ले लीं. वहीं तनवीर अख्तर पर आरोप लगा है कि इन्हीं आपत्तिजनक तस्वीरों के मद्देनजर वह मॉडल पर खुद से शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा.

वहीं मॉडल मानवी राज ने इस मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है. जानकारी के मुताबिक शिकायत के डर से तनवीर ने पहले मॉडल को पैसों का लालच दिया और फिर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. महिला ने आरोप लगाते हुए कहा कि अभी कुछ दिनों पहले ही तनवीर अख्तर रांची से मुंबई पहुंचा और उसका गला दबाकर उसे मारने का प्रयास भी किया.

इस मामले पर दर्ज हुई FIR

वहीं इस मामले पर शिकायत मिलने के बाद FIR दर्ज कर झारखंड पुलिस के पास भेज दिया गया है. पुलिस को इस केस में प्रथम दृष्टया लव जिहाद का मामला भी दिख रहा है. बता दें कि पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर तनवीर अख्तर के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Anti-tobacco Warning: OTT प्लेटफॉर्म के लिए नए एंटी टोबैको रूल्स हुए जारी, नहीं मानने पर होगी कार्रवाई