Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai: अमिताभ, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

Mumbai: अमिताभ, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों के घर को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि, गिरफ्तार हुए शख्स ने बीते मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्टर धर्मेंद्र और देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश […]

(अमिताभ-मुकेश-धर्मेंद्र)
inkhbar News
  • Last Updated: March 6, 2023 13:22:25 IST

मुंबई। बॉलीवुड के मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों के घर को विस्फोटक से उड़ाने की धमकी देने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि, गिरफ्तार हुए शख्स ने बीते मंगलवार को नागपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, एक्टर धर्मेंद्र और देश के सबसे अमीर अरबपति मुकेश अंबानी समेत कई हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। इस धमकी भरे फोन कॉल से हंगामा मच गया। नागपुर पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना मुंबई पुलिस को दी, जिसके बाद आज पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया है।

कॉल करके शख्स ने दी धमकी

बता दें कि, इससे पहले मामले पर तुरंत कार्रवाई कर मुंबई पुलिस ने अनजान व्यक्ति ने जिन हस्तियों के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी थी, वहां पर बम स्क्वाड टीम पहुंचाई और सर्च अभियान शुरू कर दिया। फोन करने वाले व्यक्ति ने ये भी धमकी दी थी कि हमले को अंजाम देने के लिए 25 लोग दादर पहुंच चुके हैं। साथ ही वे लोग जल्द अटैक करने वाले हैं।

फर्जी निकली धमकी वाली कॉल

गौरतलब है कि, यह धमकी वाला फोन मंगलवार को आया था। जब पुलिस ने इस मामले की गंभीरतापूर्वक जांच की और कॉलर की बताई हर जगह की पड़ताल की, तब पता चला कि ये फर्जी धमकी भेजी गई थी। बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी मिली हो, इससे पहले भी साल 2022 में उनके निवास स्थान एंटीलिया को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है, जिससे हर तरफ हड़कंप मच गया था।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद