Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार बोले- ‘सब एकजुट हुए तो 100 सीटों के नीचे सिमटेगी बीजेपी’

विपक्षी एकता पर नीतीश कुमार बोले- ‘सब एकजुट हुए तो 100 सीटों के नीचे सिमटेगी बीजेपी’

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे सिमट जाएगी। बिहार […]

(बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार)
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2023 17:24:23 IST

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस को अब भारत जोड़ो यात्रा के बाद विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर हम सब एकजुट हुए तो बीजेपी 100 सीट के नीचे सिमट जाएगी। बिहार में विपक्षी पार्टियां एकजुटता के साथ काम कर रही हैं।

प्रधानमंत्री पद की कोई इच्छा नहीं

पटना में आयोजित सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय कन्वेंशन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम पद को लेकर कहा कि नेतृत्व को लेकर मेरी कोई व्यक्तिगत इच्छा नहीं है। हम सिर्फ बदलाव चाहते हैं, जो सभी तय करेंगे वही होगा। सीएम नीतीश ने कहा कि अब कांग्रेस को आगे का निर्णय करना चाहिए और विपक्षी एकजुटता में देरी नहीं करनी चाहिए।

100 के नीचे निपट जाएगी बीजेपी

नीतीश कुमार ने आगे कहा कि हमने तो दिल्ली जाकर दोनों (सोनिया-राहुल) से मुलाकात की थी। हम इंतजार कर रहे हैं। नीतीश ने सलमान खुर्शीद से कहा कि आपके जरिए कांग्रेस नेतृत्व से अपील है कि विपक्षी दलों को एकजुट करना शुरू करेंगे। अगर सब एकजुट हुए तो भाजपा 100 सीट के नीचे निपट जाएगी।

सबकों एक साथ लेकर चलना होगा

बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हम एनडीए से अलग हुए तो सभी विपक्षी दल के नेताओं ने हमारा स्वागत किया था। 2024 में भी सभी विपक्षी दल एकजुट होकर लड़ेंगे तो बीजेपी का जरूर सफाया होगा। आज स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास को बदलने का प्रयास किया जा रहा है। हमें सभी धर्म के लोगों को साथ लेकर चलना होगा।

कई विपक्षी दलों के नेता हुए शामिल

बता दें कि, पटना के एसकेएम हॉल में सीपीआई-एमएल का नेशनल कन्वेंशन आयोजित किया जा रहा है। सीपीआई-एमएल के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने इस कार्यक्रम में विपक्षी एकजुटता के लिए विपक्षी दलों के अन्य नेताओं को न्योता दिया है। विपक्ष की ओर से इस कन्वेंशन में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद, जनता दल यूनाइटेड के अध्यक्ष ललन सिंह शामिल हो रहे हैं।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद