Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Nokia 7.1 Price Cut: नोकिया 7.1 के दाम भारत में 2,000 रुपये कम, अब इस कीमत पर खरीदें यह धांसू मोबाइल फोन

Nokia 7.1 Price Cut: नोकिया 7.1 के दाम भारत में 2,000 रुपये कम, अब इस कीमत पर खरीदें यह धांसू मोबाइल फोन

Nokia 7.1 Price Cut: नोकिया 7.1 स्मार्टफोन की भारत में कीमत 2,000 रुपये कम हो गई है. कंपनी ने इसे 19,999 रुपये में लॉन्च किया था, अब यह मोबाइल फोन 17,999 रुपये के कम दाम पर ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए उपलब्ध है. साथ ही आईपीएल सीजन में नोकिया चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर 15 प्रतिशत तक की छूट भी दे रहा है.

Nokia 7.1 price drop in India
inkhbar News
  • Last Updated: April 14, 2019 14:49:00 IST

नई दिल्ली. नोकिया 7.1 स्मार्टफोन के भारत में दाम घट गए हैं. नोकिया 7.1 को पिछले साल नवंबर में देश में लॉन्च किया गया था. लॉन्चिंग के वक्त इसकी कीमत 19,999 रुपये थी. अब यह फोन 17,999 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. नोकिया 7.1 की कीमत में 2,000 रुपये की कमी की गई है. नई कीमत के साथ यह मोबाइल फोन अभी केवल नोकिया ई-शोप और फ्लिपकार्ट पर ही लिस्टेड हुआ है. ई-कॉमर्स पोर्टल अमेजन पर फोन की कीमत फिलहाल अपडेट नहीं की गई है. साथ ही इस फोन को आप ऑफलाइन स्टोर्स पर भी खरीद सकते हैं.

Nokia 7.1 Price, Features and Specifications-
नोकिया 7.1 को नवंबर 2018 में भारत में लॉन्च किया गया था, हालांकि इसकी बिक्री एक महीने बाद शुरू हुई थी. इस फोन में 5.84 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले लगी है, जो कि कॉर्नर गोरिल्ला ग्लास 3 सपोर्ट के साथ आती है. यह फोन 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज क्षमता के साथ उपलब्ध है. यह मोबाइल फोन स्नैपड्रैगन 636 और एंड्रॉयड ओरियो वर्जन पर काम करता है. हालांकि इसे एंड्रॉयड 9 पाई में अपडेट किया जा सकता है.

नोकिया 7.1 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप लगा है. जिसमें बैकसाइड 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो सेंसर लगे हैं. वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. नोकिया 7.1 में 3,060mAH की बैटरी दी गई है. साथ ही यह फोन यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 18W फास्ट चार्जिंग मोड के साथ आता है. यह फोन मिडनाइट ब्लू और स्टील इन दो कलर ऑप्शन्स में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

आईपीएल 2019 की सीजन में नोकिया अपने ग्राहकों के लिए डिस्काउंट ऑफर भी लेकर आया है. कंपनी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आईपीएल मैच के दिन चुनिंदा नोकिया फोन की खरीद पर 15 प्रतिशत इंस्टेंस छूट दे रही है. साथ ही 300 लकी विनर्स नोकिया वायरलेस ईयरफोन्स भी जीत सकते हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=1k6QRbjiF7s

यह ऑफर नोकिया 8110 4जी, नोकिया 6.1 प्लस, नोकिया 8.1, नोकिया 5.1 और नोकिया 7.1 की खरीद पर उपलब्ध है. साथ ही जिस दिन केकेआर का मैच हो उसी दिन इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है. ग्राहक 14, 19, 21, 25 और 28 अप्रैल 2019 को यह डिस्काउंट ऑफर उपलब्ध है.

Redmi Note 7 Pro Next Sale: शाओमी के रेडमी नोट 7 और रेडमी नोट 7 प्रो मोबाइल फोन की अगली फ्लैश सेल 17 अप्रैल दोपहर 12 बजे

Jio Vivo Cricket Offer: वीवो वी15 और वी15 प्रो खरीदने पर जियो ग्राहकों को 10 हजार रुपये का फायदा, जानें कैसे उठाए लाभ

Tags