नई दिल्ली. Budget 2022 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्र सरकार का बजट लोकसभा में पेश किया। इस बजट के पहलू सामने आने के बाद विपक्ष ने सरकार को घेरा है. कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने बजट पर बोलते हुए कहा कि मोदी सरकार ने इस बजट में पिछले बार की भांति गरीबो, मिडिल क्लास और युवाओं को कुछ नहीं दिया है. उन्होंने ट्वीट कर सरकार पर तंज कशा कर लिखा कि-
‘मोदी सरकार के बजट में कुछ नहीं है। मध्य वर्ग, वेतनभोगी वर्ग, गरीब और वंचित वर्ग, युवाओं, किसानों और एमएसएमई के लिए कुछ नहीं है।’’
M0di G0vernment’s Zer0 Sum Budget!
Nothing for
– Salaried class
– Middle class
– The poor & deprived
– Youth
– Farmers
– MSMEs— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 1, 2022