Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अब प्लास्टिक की बोतल से बनेंगे कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म, पीएम मोदी ने लिया अहम फैसला

अब प्लास्टिक की बोतल से बनेंगे कर्मचारियों के लिए यूनिफार्म, पीएम मोदी ने लिया अहम फैसला

नई दिल्ली: भारत शक्ति के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बीते सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक का आगाज किया. इसकी जानकारी देते हुए रविवार (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम के बारे में बताया. बता दें कि इंडिया एनर्जी […]

PET Bottles UniformsPET Bottles Uniforms
inkhbar News
  • Last Updated: February 7, 2023 13:24:42 IST

नई दिल्ली: भारत शक्ति के क्षेत्र में लगातार आगे बढ़ रहा है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु में बीते सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक का आगाज किया. इसकी जानकारी देते हुए रविवार (5 फरवरी) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर अपने कार्यक्रम के बारे में बताया. बता दें कि इंडिया एनर्जी वीक 6 से 8 फरवरी तक मनाया जाएगा.

देश की सबसे बड़ी पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) अर्थवस्वस्था को कार्बन मुक्त करने के लिए प्रतिवर्ष 10 करोड़ बेकार मिनरल वाटर, कोल्ड ड्रिंक और अन्य बोतलों का रिसाइकिल कर उनसे पेट्रोल पंप एवं एलपीजी एजेंसी पर तैनात अपने कर्मचारियों के लिए पर्यावरण के अनुकूल वर्दी बनाएगी.

प्लास्टिक बोतल से बनेंगे कपड़े

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी IOC की अनबॉटल्ड पहल के तहत कपड़े और यूनीफॉर्म लॉच करेंगे. सिंगल यूज प्लास्टिक को चरणबद्ध रूप से खत्म करने के लिए इंडियन ऑयल ने खुदरा ग्राहक परिचारकों और LPG डिलीवरी कर्मियों के लिए वर्दी तैयार की है. ये री-साइकिल किए हुए पॉलिएस्टर और कपास से बनी हैं. इंडियन ऑयल के ग्राहक-परिचारकों की वर्दी का हर सेट करीब 28 इस्तेमाल की गई पीईटी बोतलों को री-साइकिल करके बनाया गया है.

पीएम मोदी ने भारत ऊर्जा सप्ताह के उद्घाटन समारोह के दौरान आईओसी की वर्दी अनबॉटल्ड को पेश किया. इसके अलावा पीएम ने खाना पकाने की इंडोर कुकिंग प्रणाली को भी व्यावसायिक रूप से पेश किया, आगे कहा कि इनडोर सौर कुकिंग की शुरुआत से खाना पकाने की हरित और स्वच्छ प्रणाली के लिए एक नए आयाम खुलेंगे. उन्होंने उम्मीद जताई कि खाना पकाने का यह चूल्हा तीन करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा. इस कार्यक्रम में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हम ऊर्जा दक्षता पर पूर्ण रूप से ध्यान दे रहे हैं. हमारा फोकस हाइड्रोजन सहित भविष्य के ईंधन और नवीकरणीय ऊर्जा के इस्तेमाल को बढ़ाने पर है.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद