Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि हमें पंचिंग बैग बना सके- असदुद्दीन ओवैसी

किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि हमें पंचिंग बैग बना सके- असदुद्दीन ओवैसी

नई दिल्ली: नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इफ्तार पार्टी के दौरान एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता का विरोध करते हुए कहा कि देश को इस कानून की कोई जरूरत नहीं है. मुसलमान को पंचिंग बैग नहीं समझा जा सकता। यह पार्टी इम्तियाज जलील के घर हुई थी जिसमें AIMIM नेता […]

Uniform Civil Code
inkhbar News
  • Last Updated: May 1, 2022 14:34:05 IST

नई दिल्ली: नई दिल्ली: महाराष्ट्र के औरंगाबाद में इफ्तार पार्टी के दौरान एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता का विरोध करते हुए कहा कि देश को इस कानून की कोई जरूरत नहीं है. मुसलमान को पंचिंग बैग नहीं समझा जा सकता। यह पार्टी इम्तियाज जलील के घर हुई थी जिसमें AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंचे थे। असदुद्दीन ओवैसी ने लाउडस्पीकर की बात को लेकर कहा जब महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना के गठबंधन की सरकार थी, तब क्या महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर से लोगों को समस्या नहीं थी? तब उन्हें लाउडस्पीकर का अहसास नहीं था? ओवेसी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा बीजेपी को नफरत का संस्थान बनाया जा रहा है और महाराष्ट्र नवनिर्माण के नेता राज ठाकरे से नफरत के संस्थानीयकरण को बढ़ावा दे रहे है.

मुस्लिम को नहीं बनने देंगे पंचिंग बैग

असदुद्दीन ओवैसी ने शराब के ऊपर सवाल उठाते हुए कहा शराब पर पाबंदी क्यों नहीं है?. जहां-जहां बीजेपी की सरकार है वहां शराब पर क्यों नहीं बैन लगाए जाते। समान नागरिक संहिता और कॉमन कोर्ट में फर्क है. मेघालय, मिजोरम और नगालैंड के कल्चर की रक्षा का वादा किया है. अपने संविधान में हमें मुस्लिम के कल्चर के प्रोटेक्शन की रक्षा भी संविधान में ही की गई है. हम समान नागरिक संहिता के खिलाफ है. रूल ऑफ लॉ को मजबूत करने की जरूरत है. लॉ एंड आर्डर सुप्रीम है जो खराब नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी माई के लाल में हिम्मत नहीं कि हमें पंचिंग बैग बना सके.

अब लोकतंत्र नहीं बुलडोजर का शासन है

ओवैसी ने कहा मुस्लिम समुदाय को सामूहिक सजा दी जाती है. राज्यों पर अब लोकतंत्र नहीं बल्कि बुलडोजर का शासन है. अगर कोई मुसलमान कट्टर हो जाएगा तो यह देश के लिए अच्छा नहीं होगा। कानून व्यवस्था सर्वोच्च है. इसे परेशान नहीं किया जाना चाहिए। महाराष्ट्र में तीन में से एक सरकार शांति बनाए रखने के लिए जिम्मेदार है। गोवा में हिंदू शादी करता है उसकी पत्नी की उम्र 25 से 30 की हो जाए और बच्चा नहीं हो तो वह पति दूसरी शादी कर सकता है. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अब बीजेपी के लोग इस पर जवाब दें।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां