Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल के भाव में आई गिरावट , कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के प्राइस

Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल के भाव में आई गिरावट , कई शहरों में बढ़े पेट्रोल-डीजल के प्राइस

नई दिल्ली। देश में सभी सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये भाव को सुबह 6 बजे जारी करती है। बता दें ,यह प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतों के आधार पर ही तय होते है। आज के क्रूड ऑयल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों ही […]

Petrol Diesel Price
inkhbar News
  • Last Updated: February 13, 2023 08:57:52 IST

नई दिल्ली। देश में सभी सरकारी तेल कंपनियां हर दिन पेट्रोल-डीजल के नये भाव को सुबह 6 बजे जारी करती है। बता दें ,यह प्राइस इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल कीमतों के आधार पर ही तय होते है। आज के क्रूड ऑयल की बात करें तो ब्रेंट क्रूड ऑयल और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों ही लाल निशान पर अपना कारोबार कर रहे है। दोनों के भाव में भी भारी गिरावट दर्ज हुई है।

गौरतलब है की डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल में आज 0.53 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह 79.30 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार भी कर रहा है। तो वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल की बात की जाए तो इसके भाव में भी आज 0.51 फीसदी की गिरावट देखी गई है और यह भी 85.95 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है। कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बाद भी आज भारत के कई शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में बढ़त हुई है।

इन शहरों में बदले पेट्रोल-डीजल के रेट

अहमदाबाद की बात करें तो आज यहां पेट्रोल 7 पैसे और डीजल 6 पैसे महंगा होकर 96.49 रुपये और 92.23 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से ख़रीदा जा रहा है। नोएडा में पेट्रोल 14 पैसे और डीजल भी 14 पैसे महंगा होकर 96.79 रुपये और डीजल 89.96 रुपये लीटर तक बिक रहा है। तो वहीं गुरुग्राम की बात की जाए तो यहां पेट्रोल-डीजल आज सस्ता हो गया है। पेट्रोल 19 पैसे सस्ता और डीजल भी 19 पैसे सस्ता होकर 96.99 रुपये और 89.86 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है। इसके अलावा लखनऊ में भी आज पेट्रोल 13 पैसे महंगा और डीजल 12 पैसे महंगा होकर 96.57 रुपये लीटर और डीजल 89.76 रुपये लीटर तक बिक रहा है। बिहार का राजधानी पटना में पेट्रोल आज 52 पैसे और डीजल 52 रुपये महंगा होकर 107.80 रुपये और 94.56 रुपये लीटर के हिसाब से बेचा जा रहा है।

जानिए चारों महानगरों के पेट्रोल-डीजल के भाव-

दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर है।

ऐसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल रेट्स

पेट्रोल-डीजल के प्राइस को ग्राहक घर बैठे SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। एचपीसीएल के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दे।तो वहीं अगर आप बीपीसीएल के ग्राहक हैं तो प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। इसके बाद कंपनियां कुछ ही मिनट में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट्स की जानकारी आपके मोबाइल पर भेज देंगी।

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद