Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Petrol Diseal Price Today: शुक्रवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में आज किस रेट में मिल रहा है तेल

Petrol Diseal Price Today: शुक्रवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में आज किस रेट में मिल रहा है तेल

Petrol Diseal Price Today: आज लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे है. पेट्रोल तो 100 के करीब पहुंच ही गया था अब डीजल भी 100 के करीब पहुंच ही गया है. शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है. महंगाई के दौर में पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार बढ़ोतरी जारी है.

11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2021 14:42:35 IST

नई दिल्ली: आज लगातार 11वें दिन भी पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है. पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते ही जा रहे है. पेट्रोल तो 100 के करीब पहुंच ही गया था अब डीजल भी 100 के करीब पहुंच ही गया है. शुक्रवार को पेट्रोल 31 पैसे और डीजल 33 पैसे महंगा हुआ है. महंगाई के दौर jमें पेट्रोल-डीजल की जोड़ी का शानदार बढ़ोतरी जारी है. राजस्थान में शतक के साथ पेट्रोल के दाम में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. तो वहीं मध्य प्रदेश में अपने पहले शतक से केवल 1 रुपये 72 पैसे दूर है.

Rahul Gandhi Attend Cpatain Satish Sharma Funeral: कांग्रेस नेता कैप्टेन सतीश शर्मा के शव को राहुल गांधी ने दिया कांधा, राजीव गांधी के थे करीबी

बता दें कि ब्रांडेड पेट्रोल 103.59 रुपये और डीजल 96.50 रुपये लीटर है. दोनों राज्यों राजस्थान और मध्य प्रदेश में पेट्रोल पहले से ही 100 के पार चल रहा है. इंदौर में पेट्रोल 101.20 रुपये लीटर और ब्रांडेड डीजल का दाम 92.21 रुपये लीटर है और श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 103.59 रुपये और डीजल 96.50 पैसे लीटर है. 

चलिए जानते है देश के प्रमुख शहरों के आज की पेट्रोल डीजल की कीमत

– श्रीगंगानगर: पेट्रोल 100.82 लीटर और डीजल 92.83 लीटर है.

– भोपाल: पेट्रोल 98.2 लीटर और डीजल 88.84 लीटर है.

– पुणे: पेट्रोल 96.87 लीटर और डीजल 85.99 लीटर है.

– पटना: पेट्रोल 92.54 लीटर और डीजल 85.84 लीटर है.

– कोलकाता: पेट्रोल 91.41 लीटर और डीजल 89.19 लीटर है.

– दिल्ली: पेट्रोल 90.19 लीटर और डीजल 80.6 लीटर है.

– आगरा: पेट्रोल 88.32 लीटर और डीजल 80.17 लीटर है.

बता दें कि रोजाना सुबह 6 बजे पेट्रोल डीजल के दामो मे इजाफा होता है. सुबह 6 बजे ही पेट्रोल डीजल के दामो को बताया जाता है. पेट्रोल डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम लगभग दोगुना हो जाते है.

Petrol Diseal Price Today: शुक्रवार को भी बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए आपके शहर में आज किस रेट में मिल रहा है तेल

Tags