Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पीएम मोदी ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की बैठक

नई दिल्ली, देश भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है. बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले देश भर में बिगड़ते कोरोना हालातों की […]

PM Modi meeting with states chief minister
inkhbar News
  • Last Updated: April 26, 2022 18:58:46 IST

नई दिल्ली, देश भर में एक बार फिर से कोरोना वायरस के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं. देशभर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच प्रधानमंत्री मोदी ने बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक बुलाई है.

बैठक में हो सकते हैं अहम फैसले

देश भर में बिगड़ते कोरोना हालातों की समीक्षा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को तमाम राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक इस बैठक के बाद कोरोना की रोकथाम के लिए केंद्र की ओर से कई अहम फैसले लिए जा सकते हैं.

गौरतलब है, मंगलवार को देशभर में कोरोना के 2483 नए मामले सामने आए, वहीं, इसके साथ ही देश में अब तक 43062569 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, साथ ही बीते 24 घंटे में कोरोना से मौत के आंकड़ों में भी वृद्धि देखी गई है.

ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में कोरोना का कहर

दिल्‍ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. इसी कड़ी में, ग़ाज़ियाबाद के स्कूलों में छात्रों के संक्रमित पाए जाने की खबर सामने आ रही है. 24 घंटे में ग़ाज़ियाबाद में कोरोना के 46 मामले सामने आये हैं, जिसके साथ ही यहाँ, कुल संक्रमित मरीज़ों की संख्या 207 हो गई है.

दिल्ली में कार में सफर करने वाले लोगों को राहत

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में सार्वजिनक जगहों पर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया, इस आदेश में कहा गया है कि दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क न पहनने वाले लोगों को 500 रुपये का जुर्माना देना होगा. हालांकि सरकार ने अपने इस आदेश में प्राइवेट कार से यात्रा करने वाले लोगों को इससे राहत दी है. सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि जो व्यक्ति अकेले अपनी प्राइवेट कार में यात्रा कर रहा है उस पर मास्क नहीं लगाने पर किसी भी तरह का जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

 

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां