नई दिल्ली : पीएम नरेन्द्र मोदी 16 फरवरी को दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे. पीएमओ ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री कार्यलय ने कहा कि राष्ट्रीय मंच पर जनजातीय संस्कृति को प्रदर्शित करने के प्रयास के तहत पीएम नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को सुबह 10:30 बजे दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में मेगा राष्ट्रीय जनजातीय महोत्सव ‘आदि महोत्सव’ का शुभारंभ करेंगे.
पीएमओ ने कहा कि पीएम मोदी देश की जनजातीय आबादी के लिए हमेशा से उनके साथ खड़े रहे है और उनको बढ़ावा देने के लिए उनके लिए लाभदायक योजनाओं का शुभारंभ करते रहते है.आदिवासी संस्कृति, व्यंजन, शिल्प, वाणिज्य और पारंपरिक कला की भावना का जश्न मनाने वाला आदि महोत्सव, जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तहत जनजातीय सहकारी विपणन विकास संघ लिमिटेड की एक वार्षिक पहल है.
आदि महोत्सव का आयोजन 16 से 27 फरवरी तक दिल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में होगा. प्रधानमंत्री कार्यलय के अनुसार आदि महोत्सव में 200 से अधिक स्टालों में देश भर की जानजातियों की विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा.
पीएमओ ने कहा कि 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटे अनाज के वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है. इसलिए हथकरघा, हस्तशिल्प, आभूषण, मिट्टी के बर्तन आदि जैसे सामान्य आकर्षणों के साथ महोत्सव में जनजातीय समुदाय द्वारा उगाए गए अन्न को प्रदर्शित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा.
इस महोत्सव में 28 राज्यों के एक हजार से अधिक जनजातीय कारीगर और कलाकर भाग लेंगे. इस महोत्सव में 19 राज्यों के जनजातीय रसोइये भी शामिल है. जिनके लिए 20 फूड स्टॉल भी लगाए जा रहे है. मोटा अनाज शुरू से जनजातीय समूह के आहार का एक अभिन्न हिस्सा रहा है. वहीं संयुक्त राष्ट्र ने भारत सरकार के प्रस्ताव पर वर्ष 2023 को अंतर्राष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष घोषित किया है.
कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध
Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद