Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • कोरोना: पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,नई रणनीति पर हो सकती है चर्चा

कोरोना: पीएम मोदी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ करेंगे बैठक,नई रणनीति पर हो सकती है चर्चा

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो आंकड़े पहले 500 से 1000 के बीच सामने आते थे अब वह 3000 के आंकड़े को पार करने लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। […]

Covid-19
inkhbar News
  • Last Updated: April 27, 2022 09:25:45 IST

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर पसारने लगा है। जो आंकड़े पहले 500 से 1000 के बीच सामने आते थे अब वह 3000 के आंकड़े को पार करने लगे। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी बुधवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। पीएमओ कार्यालय द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। अधिकारियों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोविड-19 संबंधी स्थिति पर बुधवार दोपहर 12:00 बजे मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करेंगे।

गौरतलब है कि मंगलवार को देशभर में कोरोना के 2,483 नए मामले सामने आए। इन मामलों के साथ ही देश में कोरोनावायरस की कुल संख्या बढ़कर चार करोड़ 30 लाख 62 हजार 559 हो गई है। वही इलाज चल रहे मरीजों की संख्या घटकर 15,636 हो गई है। बता दें कि मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी कई अहम फैसले ले सकते हैं। बीते दिनों मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से सतर्क रहने और मांस पहनने और उचित दूरी का पालन करने , लगातार हाथ धोने जैसे बचाव के सभी उपायों का पालन करने का आग्रह किया था।

टीकाकरण का आंकड़ा 187 करोड़ के पार

बात करें राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की तो देश भर में अब तक कोविड-19 की 187 पॉइंट 95 करोड से अधिक खुराक दी जा चुकी है. देश में रोजाना करीब 30 से 35 लाख लोगों को टीकाकरण दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े:

गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां